सरकाघाट/मंडी: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वस्थ हिमाचल और स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत ऑक्सीमीटर सेंटर खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकाघाट बाजार में भी ऑक्सीमीटर सेंटर खोला गया है. इस सेंटर को खोलने के लिए सभी सरकाघाट वासियों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. लोगों ने पार्टी की ओर से की गई पहल और समाज की भलाई के लिए शुरू किए गए काम की सराहना की.
लोगों ने ऑक्सीमीटर सेंटर खोलने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर और व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा भी मौजूद रहे.
पार्टी के संगठनात्मक जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि लोगों को इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ना चाहिए और समाज में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, जिससे हमारा घर व समाज स्वस्थ बना रहे. इस मौके पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में सरकाघाट के महिला मंडलों और युवक मंडलों को आने वाले समय में ऑक्सीमीटर वितरित करने का निर्णय लिया गया, जिससे वह अपने घर, गांव व समाज में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सके.
रमेश ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान भी छेड़ेगी. इस अभियान में कार्यकर्ता अधिक से अधिक अपनी भूमिका निभाएं और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाए. बता दें कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में पंचायत चुनाव में अपनी सक्रियता निभाने को तैयार है.
पढ़ें: इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगी क्लस्टर विश्वविद्यालय की कक्षाएं