करसोग: जिला मंडी के करसोग के ग्रामीणों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की सही तस्वीर सामने लाने के लिए वीरवार से विशेष अभियान चलेगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का एक-एक सैंपल लेगी. इसके लिए हर पंचायत से मिनिमम सौ सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है, ताकि गांवों में फैल चुके कोरोना संक्रमण की सही जानकारी मिल सके.
इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. कोरोना सैंपल लेने के लिए पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है. जो संबंधित पंचायतों में लोगों को कोरोना जांच में सहयोग करने के लिए मोटिवेट करेगी.
पंचायत वाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा
कोरोना सैंपलिंग के लिए बीएमओ करसोग की ओर से पंचायत वाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसी हिसाब से विकासखंड की किसी न किसी पंचायत में रोजाना कोरोना की सैंपलिंग होगी. ये विशेष अभियान 20 दिन तक चलेगा. जिसमें हर पंचायत से कोरोना के 100 सैंपल लिए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि उपमंडल में कितनी पंचायतें कोरोना फ्री हैं और कितनी पंचायतों में अभी कोरोना पॉजिटिव के केस हैं.
कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल चुका है
बता दें कि करसोग में कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल चुका है, इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि जुखाम, बुखार, गला दर्द के लक्षण होने पर ग्रामीण घरेलू इलाज कर रहे हैं या फिर जांच करवाए बिना ही मेडिकल स्टोर से जुकाम बुखार की दवाइयां ले रहे हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर सही तस्वीर सामने आएगी
ऐसे में तबीयत बिगड़ने पर ही लोग अस्पताल इलाज के जाते हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की सही तस्वीर सामने नहीं आ रही है. सरकार के इस अभियान से पंचायतों में कोरोना संक्रमण को लेकर सही तस्वीर सामने आएगी.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार उपमंडल की सभी पंचायतों में सैंपलिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए हर पंचायत में डॉक्टरों की तीन टीमें तैनात की गई है. रोजाना किसी न किसी पंचायत में सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को मोटिवेट करने के लिए प्रधान की अध्यक्षता में टास्क फोर्स भी गठित की गई है. एसडीएम ने इस अभियान में लोगों से सहयोग देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- ETV इम्पैक्ट: अब सीधे बिलासपुर अस्पताल पहुंची केंद्र की मदद, जेपी नड्डा के बेटे को देना पड़ा दखल