मंडी: जिला प्रशासन मंडी की चुनावी जागरूकता के नाम पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के लिए शनिवार को जवाहर पार्क में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में मौजूद 9 विद्यार्थी बदहवास हो (students fainted during sweep program in Mandi) गए. वहीं, प्रशासन द्वारा आनन-फानन में सभी बदहवास विद्यार्थियों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में आपातकालीन स्थिति में लाया गया. इनमें राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर की 7 छात्राएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला की एक छात्रा और महावीर स्कूल से एक नाबालिग बच्चा भी शामिल हैं.
कार्यक्रम के दौरान जवाहर पार्क में कड़कड़ाती धूप में कॉलेज और स्कूलों के बच्चे मौजूद थे. लेकिन इस प्रकार से चुनावी जागरूकता के नाम पर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सिविल अस्पताल में बच्चों को उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के लिए विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया था. (Himachal election Date)
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के साथ जिला तथा उपमंडल के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में लगभग 6 हजार स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया. बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के समस्त मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढे़ं: हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, नतीजों के दिन दूरबीन से ढूढने पड़ेंगे कांग्रेसी- अमित शाह