ETV Bharat / state

Mandi Polling Percentage: जिला मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग, पिछले चुनाव से 1.48 कम हुआ मतदान - Himachal election 2022

68 विधानसभा सीटों पर 14वीं विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है. मंडी जिले में 75.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला में 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो पिछले चुनाव के मतदान से 1.42 प्रतिशत कम है.

Himachal assembly elections 2022
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 3:26 PM IST

मंडी: 68 विधानसभा सीटों पर 14वीं विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है. मंडी जिले में 75.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में कुछ कम रहा. 2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला में 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो पिछले चुनाव के मतदान से 1.42 प्रतिशत कम है. 2022 के चुनाव में कुल मतदाताओं की बात की जाए तो 848450 मतदाताओं में से मंडी जिला में 637947 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 307734 पुरुष और 330211 महिलाएं शामिल है.

जिले में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान करने में बाजी मारी है. जिला में पुरुषों का 72.75 व महिलाओं का 77.61 प्रतिशत मतदान रहा. सराज विधानसभा में सबसे अधिक 82.39 व सबसे कम सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 67.80 प्रतिशत मतदान रहा. हालांकि इस बार सराज में 2017 के मुकाबले इस बार कम मतदान रहा. यहां 2017 में 84.50 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत रहा था.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

मंडी जिले का विधानसभा वाइज ब्यौराः बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 80261 मतदाताओं में से 62429 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 29962 पुरुष और 32427 महिला मतदाता है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 90384 मतदाताओं में से 71649 ने मतदान किया. इनमें 36625 पुरुष और 36024 महिला मतदाता शामिल हैं.

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 81028 में से 57135 ने मतदान किया. इनमें 26570 पुरुष व 30563 मतदाता शामिल रहे. जोगिंदर नगर में 98915 में से 68359 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 30130 पुरूष व 38229 महिलाएं शामिल है. करसोग विधानसभा क्षेत्र में 76377 में से 58454 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 29902 पुरुष व 28552 महिलाएं शामिल है. नाचन विधानसभा क्षेत्र में 87421 में से 69170 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 35471 पुरुष और 33469 महिला मतदाता शामिल हैं.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 90676 में से 61483 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 28011 पुरुष व 33471 महिला मतदाता शामिल है. सराज विधानसभा क्षेत्र में 83957 में से 69170 ने मतदान किया. इनमें 35741 पुरुष व 33429 महिला मोटर शामिल है. सुंदर नगर विधानसभा में 83013 में से 64162 ने मतदान किया. जिनमें 31398 पुरुष और 32763 महिला मतदाता शामिल रहे.

2022 में जिला मंडी में 75.19 प्रतिशत मतदानः 2022 के विधानसभा चुनावों में जिला के बल्ह- 78, द्रंग- 79.27, धर्मपुर- 70.51, जोगिन्दरनर- 69.11, करसोग- 76.53, मंडी- 74, नाचन- 78.42, सरकाघाट- 67.80, सराज- 82.39, सुंदरनगर- 77.29 फीसदी मतदान हुआ.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला कुल 76.61 प्रतिशत रहा था मतदानः पिछले विधानसभा चुनावों में जिला के बल्ह- 81.50, द्रंग- 81.65, धर्मपुर- 65.93, जोगिन्दरनर- 73.67, करसोग- 76.56, मंडी- 77.44, नाचन- 79.57, सरकाघाट- 69.20, सराज- 84.50, सुंदरनगर- 77.17 मतदान रहा था.

ये भी पढ़ें: मंडी में 66.85 प्रतिशत वोटिंग, CM जयराम के बाद कौल सिंह और अनिल शर्मा ने भी डाला वोट

मंडी: 68 विधानसभा सीटों पर 14वीं विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है. मंडी जिले में 75.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में कुछ कम रहा. 2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला में 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो पिछले चुनाव के मतदान से 1.42 प्रतिशत कम है. 2022 के चुनाव में कुल मतदाताओं की बात की जाए तो 848450 मतदाताओं में से मंडी जिला में 637947 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 307734 पुरुष और 330211 महिलाएं शामिल है.

जिले में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान करने में बाजी मारी है. जिला में पुरुषों का 72.75 व महिलाओं का 77.61 प्रतिशत मतदान रहा. सराज विधानसभा में सबसे अधिक 82.39 व सबसे कम सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 67.80 प्रतिशत मतदान रहा. हालांकि इस बार सराज में 2017 के मुकाबले इस बार कम मतदान रहा. यहां 2017 में 84.50 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत रहा था.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

मंडी जिले का विधानसभा वाइज ब्यौराः बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 80261 मतदाताओं में से 62429 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 29962 पुरुष और 32427 महिला मतदाता है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 90384 मतदाताओं में से 71649 ने मतदान किया. इनमें 36625 पुरुष और 36024 महिला मतदाता शामिल हैं.

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 81028 में से 57135 ने मतदान किया. इनमें 26570 पुरुष व 30563 मतदाता शामिल रहे. जोगिंदर नगर में 98915 में से 68359 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 30130 पुरूष व 38229 महिलाएं शामिल है. करसोग विधानसभा क्षेत्र में 76377 में से 58454 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 29902 पुरुष व 28552 महिलाएं शामिल है. नाचन विधानसभा क्षेत्र में 87421 में से 69170 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 35471 पुरुष और 33469 महिला मतदाता शामिल हैं.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 90676 में से 61483 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 28011 पुरुष व 33471 महिला मतदाता शामिल है. सराज विधानसभा क्षेत्र में 83957 में से 69170 ने मतदान किया. इनमें 35741 पुरुष व 33429 महिला मोटर शामिल है. सुंदर नगर विधानसभा में 83013 में से 64162 ने मतदान किया. जिनमें 31398 पुरुष और 32763 महिला मतदाता शामिल रहे.

2022 में जिला मंडी में 75.19 प्रतिशत मतदानः 2022 के विधानसभा चुनावों में जिला के बल्ह- 78, द्रंग- 79.27, धर्मपुर- 70.51, जोगिन्दरनर- 69.11, करसोग- 76.53, मंडी- 74, नाचन- 78.42, सरकाघाट- 67.80, सराज- 82.39, सुंदरनगर- 77.29 फीसदी मतदान हुआ.

Voting percentage in mandi
मंडी में 75.19 फीसदी वोटिंग

2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला कुल 76.61 प्रतिशत रहा था मतदानः पिछले विधानसभा चुनावों में जिला के बल्ह- 81.50, द्रंग- 81.65, धर्मपुर- 65.93, जोगिन्दरनर- 73.67, करसोग- 76.56, मंडी- 77.44, नाचन- 79.57, सरकाघाट- 69.20, सराज- 84.50, सुंदरनगर- 77.17 मतदान रहा था.

ये भी पढ़ें: मंडी में 66.85 प्रतिशत वोटिंग, CM जयराम के बाद कौल सिंह और अनिल शर्मा ने भी डाला वोट

Last Updated : Nov 13, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.