करसोग: मंडी जिले के करसोग में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हो गई है. व्यक्ति तीन साल पहले ही वर्ष 2018 में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department Karsog) से सेवानिवृत्त हुआ था. बुजुर्ग घर से शादी समारोह में भाग लेने गया था, वहां से वापस लौटते वक्त पैर फिसल गया और ढांक से गिरकर मौत (Elderly man dies after falling from a hil) हो गई.
जानकारी के मुताबिक करसोग में सब तहसील बगशाड के अंतर्गत साहज पंचायत के जरोड में रविवार देर रात एक व्यक्ति के सौ फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. व्यक्ति का नाम तोताराम उम्र 63 साल डाकघर जस्सल गांव चटकर का रहने वाला था. वह किसी गांव में शादी समारोह के लिए गया था, यहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने से व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य व्यक्ति की तलाश में निकल गए. इस दौरान उन्होंने तोताराम को खाई में गिरा हुआ पाया.
वहीं, प्रशासन के द्वारा मृतक के परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद राहत राशि जारी की जाएगी. डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उप तहसील बगशाड में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत ( old man dies after falling from hill in Karsog) हुई है. फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: '21 सालों से सड़क का इंतजार, अब तो सुन लो पुकार, सिर्फ वोट मांगने आ जाते हो हर बार'