ETV Bharat / state

करसोग के बीडीओ ऑफिस में 6 घंटे तक चली मैराथन बैठक, 3 साल पहले से शुरू काम अभी भी नहीं हुए पूरे

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:23 PM IST

इस बैठक में कार्यालय सहित फील्ड से पूरे स्टाफ को बुलाया गया था. जिसमें कर्मचारियों से फील्ड में चल रहे कार्यों को प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई. इस दौरान जो रिपोर्ट पेश की गई वो सबको हैरान करने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत फील्ड में शुरू किए गए कई काम ऐसे हैं जो शुरू तो हुए पर समय पर पूरे नहीं हुए हैं. इसमें कुछ पंचायतों में तो पिछले 3 सालों से कार्य पेंडिंग हैं.

बीडीओ ऑफिस करसोग

करसोग: मंडी के करसोग में मनरेगा के तहत पेंडिंग कार्यों की लंबी होती जा रही सूची प्रशासन में लिए अब सिर दर्द बनती जा रही है. लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए बीडीओ ऑफिस में एक मैराथन बैठक हुई. बीडीओ की अध्यक्षता में 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली.

इस बैठक में कार्यालय सहित फील्ड से पूरे स्टाफ को बुलाया गया था. जिसमें कर्मचारियों से फील्ड में चल रहे कार्यों को प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई. इस दौरान जो रिपोर्ट पेश की गई वो सबको हैरान करने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत फील्ड में शुरू किए गए कई काम ऐसे हैं जो शुरू तो हुए पर समय पर पूरे नहीं हुए हैं. इसमें कुछ पंचायतों में तो पिछले 3 सालों से कार्य पेंडिंग हैं. इस बारे में बीडीओ ने ऐसे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत अप्रूब हुई नई शेल्फों के कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया है. ताकि ऐसे कार्यों को समय पूरा किया जा सके.

530 विकासकार्य पेंडिंग
करसोग में पेंडिंग कार्यों की सूची अभी काफी लंबी है. सभी 54 पंचायतों में मनरेगा सहित प्लानिंग के करीब 530 कार्य अभी पेंडिंग चल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक 500 कार्य वित्त वर्ष 2018-19 के पेंडिंग है. इसी तरह से वित्त वर्ष 2016-17 के भी 17 के करीब विकासकार्य पेंडिंग पड़े हैं. वित्त वर्ष 2017-18 के भी 18 कार्य पेंडिंग की सूची में शामिल है. हालांकि बीडीओ ने कई पंचायतों का फील्ड विजिट कर अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को खुदे मौके पर पूरा भी करवाया है. इसके बाद भी अभी कई विकासकार्य पेंडिंग चल रहे है. इसको लेकर परियोजना अधिकारी भी पिछले महीने हुई मीटिंग के दौरान फील्ड स्टाफ को लताड़ लगा चुके हैं.

वीडियो.

कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश: बीडीओ
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि कई कार्य तीन साल से पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त 14 वें वित्तायोग के पेंडिंग को भी जल्द खत्म करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर रे स्वारघाट इलाके री नाबालिगा कन्ने होया दुष्कर्म, पुलिस आलेयां आरोपी दबोचेया

करसोग: मंडी के करसोग में मनरेगा के तहत पेंडिंग कार्यों की लंबी होती जा रही सूची प्रशासन में लिए अब सिर दर्द बनती जा रही है. लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए बीडीओ ऑफिस में एक मैराथन बैठक हुई. बीडीओ की अध्यक्षता में 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली.

इस बैठक में कार्यालय सहित फील्ड से पूरे स्टाफ को बुलाया गया था. जिसमें कर्मचारियों से फील्ड में चल रहे कार्यों को प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई. इस दौरान जो रिपोर्ट पेश की गई वो सबको हैरान करने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत फील्ड में शुरू किए गए कई काम ऐसे हैं जो शुरू तो हुए पर समय पर पूरे नहीं हुए हैं. इसमें कुछ पंचायतों में तो पिछले 3 सालों से कार्य पेंडिंग हैं. इस बारे में बीडीओ ने ऐसे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत अप्रूब हुई नई शेल्फों के कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया है. ताकि ऐसे कार्यों को समय पूरा किया जा सके.

530 विकासकार्य पेंडिंग
करसोग में पेंडिंग कार्यों की सूची अभी काफी लंबी है. सभी 54 पंचायतों में मनरेगा सहित प्लानिंग के करीब 530 कार्य अभी पेंडिंग चल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक 500 कार्य वित्त वर्ष 2018-19 के पेंडिंग है. इसी तरह से वित्त वर्ष 2016-17 के भी 17 के करीब विकासकार्य पेंडिंग पड़े हैं. वित्त वर्ष 2017-18 के भी 18 कार्य पेंडिंग की सूची में शामिल है. हालांकि बीडीओ ने कई पंचायतों का फील्ड विजिट कर अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को खुदे मौके पर पूरा भी करवाया है. इसके बाद भी अभी कई विकासकार्य पेंडिंग चल रहे है. इसको लेकर परियोजना अधिकारी भी पिछले महीने हुई मीटिंग के दौरान फील्ड स्टाफ को लताड़ लगा चुके हैं.

वीडियो.

कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश: बीडीओ
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि कई कार्य तीन साल से पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त 14 वें वित्तायोग के पेंडिंग को भी जल्द खत्म करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर रे स्वारघाट इलाके री नाबालिगा कन्ने होया दुष्कर्म, पुलिस आलेयां आरोपी दबोचेया

Intro:बीडीओ ऑफिस में 6 घण्टे चली मैराथन बैठक, फील्ड से बुलाया गया था पूरा स्टाफ
करसोग Body:मीटिंग में पेश की गई रिपोर्ट से सब हैरान, 3 साल पहले शुरू किए काम अभी भी नहीं हुए पूरे

करसोग में मनरेगा के तहत पेडिंग कार्यों की लंबी होती जा रही सूची प्रशासन में लिए अब सिर दर्द बनती जा रही है। लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए बीडीओ ऑफिस में एक मैराथन बैठक हुई। बीडीओ की अध्यक्षता में 6 घन्टे से अधिक समय तक चली इस बैठक में कार्यालय सहित फील्ड से पूरे स्टाफ को बुलाया गया था। जिसमें कर्मचारियों से फील्ड में चल रहे कार्यों को प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई। इस दौरान जो रिपोर्ट पेश की गई वो सबको हैरान करने वाली है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत फील्ड में शुरू किए गए कई काम ऐसे हैं जो शुरू तो हुए पर समय पर पूरे नहीं हुए है। इसमें कुछ पंचायतों में तो पिछले 3 सालों से कार्य पेंडिंग है। इस बारे में बीडीओ ने ऐसे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत अप्रूब हुई नई शेल्फों के कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया है। ताकि ऐसे कार्यों को समय पूरा किया जा सके।

530 विकासकार्यों पेंडिंग:
करसोग में पेंडिंग कार्यों की सूची अभी काफी लंबी है। सभी 54 पंचायतों में मनरेगा सहित प्लानिंग के करीब 530 कार्य अभी पेंडिंग चल रहे है। इसमें सबसे अधिक 500 कार्य वित्त वर्ष 2018-19 के पेंडिंग है। इसी तरह से वित्त वर्ष 2016-17 के भी 17 के करीब विकासकार्य पेंडिंग पड़े हैं। वित्त वर्ष 2017-18 के भी 18 कार्य पेंडिंग की सूची में शामिल है। हालांकि बीडीओ ने कई पंचायतों का फील्ड विजिट कर अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को खुदे मौके पर पूरा भी करवाया है। इसके बाद भी अभी कई विकासकार्य पेंडिंग चल रहे है। इसको लेकर परियोजना अधिकारी भी पिछले महीने हुई मीटिंग के दौरान फील्ड स्टाफ को लताड़ लगा चुके हैं।

कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश: बीडीओ
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने माना है कि कई कार्य तीन साल से पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 14 वें वित्तायोग के पेंडिंग को भी जल्द खत्म करने के आदेश दिए गए है।Conclusion:बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने माना है कि कई कार्य तीन साल से पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 14 वें वित्तायोग के पेंडिंग को भी जल्द खत्म करने के आदेश दिए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.