ETV Bharat / state

Kiratpur to Manali Fourlane: हणोगी से झलोगी के बीच पांच टनल खुला, अब पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी

author img

By

Published : May 20, 2023, 7:06 PM IST

Updated : May 20, 2023, 7:25 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुरोध के बाद आज जिला प्रशासन और एनएचएआई ने हणोगी से झलोगी के बीच 5 टनलों को यातायात के लिए खोल (5 Tunnels Between Hanogi to Jhalogi Opened) दिया है. अब पर्यटकों और यात्रियों को चंडीगढ़-मनाली सड़क पर यातायात के लिए बेहतरीन सुविधा मिलेगी. स्थानीय लोगों को भी इन टनलों का लाभ मिलेगा.

5 Tunnels Between Hanogi to Jhalogi Opened
पर्यटकों के लिए खोली गई टनल्स
पर्यटकों के लिए खोली गई 5 टनल्स

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में विकास कार्य जारी है. यातायात के दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले कीतरपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला में हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों को आज खोल दिया (5 tunnels between Hanogi to Jhalogi open for traffic) गया. इस दौरान डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरूण चारी सहित शाहपुरजी पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की थी मांग: बता दें कि इन टनलों को बीना किसी उदघाटन के ही लोगों की सुविधा के लिए खोला गया है. अभी कीतरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और भविष्य में इसे विधिवत उद्घाटन के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से इन टनलों को खोलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद नीतिन गडकरी के निर्देशों पर एनएचएआई ने इन्हें यातायात के लिए खोल दिया है.

पर्यटकों को मिलेगा सुविधा: इन टनलों के खुल जाने से मनाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी टनलों के खुल जाने से राहत की सांस ली है. बता दें कि हणोगी से झलोगी के बीच हर साल भारी भूस्खलन होता है. यहां पहाड़ी से बड़े-बडे़ पत्थर आकर हाईवे को बंद कर देते हैं और ब्यास नदी का उफान भी लोगों के लिए बाधा बन जाता है. ऐसे में अब लोगों को पुराने हाईवे से जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वे टनलों से होकर आसानी से आ जा सकेंगे.

पर्यटकों में भी टनलों के खुल जाने को लेकर खासी खुशी देखने को मिली. मनाली से वापस आ रहे पर्यटकों ने बताया कि जब वे यहां से होकर मनाली गए थे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वापस लौटने में उन्हें आरामदायक सफर की सुविधा मिली है. बता दें, टनलों में सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिनकी निगरानी के लिए पूरी टीम तैनात की गई है. अंदर मोबाईल सिग्नल का प्रावधान भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कीरतपुर-मनाली फोरलेन को लेकर सीएम ने की बैठक, 3 नये ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन होंगे स्थापित

पर्यटकों के लिए खोली गई 5 टनल्स

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में विकास कार्य जारी है. यातायात के दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले कीतरपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला में हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों को आज खोल दिया (5 tunnels between Hanogi to Jhalogi open for traffic) गया. इस दौरान डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरूण चारी सहित शाहपुरजी पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की थी मांग: बता दें कि इन टनलों को बीना किसी उदघाटन के ही लोगों की सुविधा के लिए खोला गया है. अभी कीतरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और भविष्य में इसे विधिवत उद्घाटन के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से इन टनलों को खोलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद नीतिन गडकरी के निर्देशों पर एनएचएआई ने इन्हें यातायात के लिए खोल दिया है.

पर्यटकों को मिलेगा सुविधा: इन टनलों के खुल जाने से मनाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी टनलों के खुल जाने से राहत की सांस ली है. बता दें कि हणोगी से झलोगी के बीच हर साल भारी भूस्खलन होता है. यहां पहाड़ी से बड़े-बडे़ पत्थर आकर हाईवे को बंद कर देते हैं और ब्यास नदी का उफान भी लोगों के लिए बाधा बन जाता है. ऐसे में अब लोगों को पुराने हाईवे से जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वे टनलों से होकर आसानी से आ जा सकेंगे.

पर्यटकों में भी टनलों के खुल जाने को लेकर खासी खुशी देखने को मिली. मनाली से वापस आ रहे पर्यटकों ने बताया कि जब वे यहां से होकर मनाली गए थे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वापस लौटने में उन्हें आरामदायक सफर की सुविधा मिली है. बता दें, टनलों में सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिनकी निगरानी के लिए पूरी टीम तैनात की गई है. अंदर मोबाईल सिग्नल का प्रावधान भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कीरतपुर-मनाली फोरलेन को लेकर सीएम ने की बैठक, 3 नये ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन होंगे स्थापित

Last Updated : May 20, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.