मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी के जूलॉजी विभाग में जारी दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप का समापन बुधवार को हुआ. वर्कशॉप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों का चयन भी किया गया. जोकि अब आईआईटी मद्रास के शास्त्र फेस्ट में अपना जौहर दिखाएंगे. चयनित सभी प्रतिभागी लड़कियां हैं. वर्कशॉप आईआईटी मद्रास के शास्त्र फेस्ट के सहयेाग से आयोजित की गई.
वर्कशॉप के समापनप अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा व मुख्य वक्ता प्रख्यात वैज्ञानिक डा प्रदीप रहे. दूसरे दिन वर्कशॉप को दो भागों में बांटा गया. जिसमें पहले सत्र में प्रतिभागियों की प्रतियोगिता रखी गई और डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का प्रेक्टिकल करवाया गया. इसके बाद प्रतिभागियों का चयन किया गया. दूसरे सत्र में पुरस्कार बांटे गए. आईआईटी मद्रास के लिए अंकिता, जागृति, रंजना, किरण व अंजना का चयन किया गया. कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास के शास्त्र फेस्ट के सहयोग से आयोजित इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को काफी कुछ सीखने को मिला है, जबकि पांच प्रतिभागियों का चयन अगले स्तर के लिए किया गया. चयनित प्रतिभागी आईआईटी मद्रास के शास्त्र फेस्ट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. वर्कशाप में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग को लेकर भी मुख्य वक्ता ने विस्तार से जानकारी दी और इसमें भविष्य बनाने को लेकर भी बताया.
बता दें कि शास्त्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास का वार्षिक तकनीकी उत्सव है. इसमें विभिन्न इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं, शिखर, व्याख्यान, वीडियो सम्मेलन, प्रदर्शनियों, प्रदर्शनों और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं. यह फेस्ट जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान चार दिन चार रातों के लिए आयोजित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार: 8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर, तमाशबीन बने रहे लोग