मंडी: जिले में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गुम्मा के समीप मंगलवार शाम एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायलों में ढाई साल की बच्ची भी शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के धवाल गांव (कोलंग) निवासी सुरेश कुमार (29) अपनी पत्नी शारदा देवी (27) और दो बेटियों शानवी (6), शिवनया ढाई साल के साथ अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहा था. इस बीच मंगलवार शाम गुम्मा के खानी नाले के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे को लुढ़क गई.
सड़क से गुजर वाहन चालकों व सवारियों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, जिन्हें उपचार के लिए जोगिंद्रनगर लाया गया. हादसे में सुरेश कुमार की दोनों बेटियों को गंभीर चोटों के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के सही कारण पता लगाने की कोशिश की. जोगिंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. वहीं, कानूनगो अश्वनी शर्मा ने कहा कि घायलों को फौरी राहत प्रदान की है.