सुंदरनगर/मंडी: पुलिस ने पुंघ में 398 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस के दल ने मुख्य आरक्षी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुंघ के निकट नाका लगा रखा था. इस दौरान कुल्लू से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान कपूरथला के युवक से 398 ग्राम चरस बरामद हुई.
931 ग्राम चरस के साथ 3 युवक गिरफ्तार
वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने एक ओर मामले में 931 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. यह मामला तब पेश आया जब सुंदरनगर पुलिस ने पठेहर में नाकाबंदी के दौरान 3 युवकों से 931 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नाकाबंदी पर चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पठेहर में मौजूद थे. इसी दौरान मनाली की ओर से आ रही एक कार की तलाशी लेने पर उससे 931 ग्राम चरस बरामद की गई.
डीएसपी सुंदरनगर ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं और कार को भी कब्जे में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू