करसोगः करसोग में प्रधान और उप प्रधान को शपथ दिलाने के बाद वार्ड सदस्यों ने भी शपथ ली. सोमवार को सभी 62 पंचायतों में 344 वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. प्रधानों ने अपनी-अपनी पंचायतों में वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई. इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों ने बिना किसी भेदभाव और बिना द्वेष के कार्य करने की शपथ ली.
अगले महीने होगा प्रशिक्षण
अब करसोग विकास खंड में सभी नव निर्वाचित प्रधानों, उप-प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. सभी चुने हुए प्रतिनिधि अपनी पंचायतों में कार्य को सुचारु रूप से चला सकेंगे. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिनिधियों को अगले महीने ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
बैठकों के लिए करना होगा इंतजार
भले ही पंचायतों में नया कार्यकाल शुरु हो गया हो, लेकिन ग्राम सभा की बैठकों के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. इस बारे में अब तक सरकार की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में जब तक आदेश नहीं आते, तब तक पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन नहीं होगा.
कोरोना की वजह से बैठक पर रोक
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल मार्च के महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने पर सरकार ने अगले आदेशों तक रोक लगा दी थी. इस तरह पिछले करीब 11 महीनों से करसोग विकास खंड में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन नहीं हुआ है.
बीडीओ भवनेश चड्डा ने कहा कि करसोग विकास खंड की 62 पंचायतों में सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों के लिए अभी सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आए हैं.