मंडी: नाचन वन मंडल के अंतर्गत गुरुवार देर रात वन विभाग और पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी में रैनगलु पखरेर सड़क मार्ग पर देवदार की लकड़ी की तस्करी के 30 स्लीपर बरामद किए गए हैं. लकड़ी की तस्करी कर जीप में ले जा रहे सवार अज्ञात लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डीएफओ टीआर धीमान और थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल ठाकुर ने मामला की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने रैनगलू-पखरैर सड़क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जीप में सवार लोग नाका देखकर अंधेरे में जीप खड़ी कर फरार हो गए. पुलिस और वन विभाग ने लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
एसएचओ गोपाल ठाकुर ने बताया कि जीप आरसी के आधार पर फरार लोगों का पता लगाया जा रहा है. देवदार की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जी रही है.
पढ़ें: RBI की ओर से बद्दी में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन