ETV Bharat / state

मंडी में देवदार की लकड़ी के 30 स्लीपर बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Nachan Forest Division

नाचन वन मंडल के अंतर्गत गुरुवार देर रात वन विभाग और पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी में रैनगलु पखरेर सड़क मार्ग पर देवदार की लकड़ी की तस्करी के 30 स्लीपर बरामद किए गए हैं. पुलिस और वन विभाग ने लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

cedar wood sleepers
मंडी में देवदार की लकड़ी के 30 स्लीपर बरामद.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:28 AM IST

मंडी: नाचन वन मंडल के अंतर्गत गुरुवार देर रात वन विभाग और पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी में रैनगलु पखरेर सड़क मार्ग पर देवदार की लकड़ी की तस्करी के 30 स्लीपर बरामद किए गए हैं. लकड़ी की तस्करी कर जीप में ले जा रहे सवार अज्ञात लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डीएफओ टीआर धीमान और थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल ठाकुर ने मामला की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने रैनगलू-पखरैर सड़क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जीप में सवार लोग नाका देखकर अंधेरे में जीप खड़ी कर फरार हो गए. पुलिस और वन विभाग ने लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

एसएचओ गोपाल ठाकुर ने बताया कि जीप आरसी के आधार पर फरार लोगों का पता लगाया जा रहा है. देवदार की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जी रही है.

पढ़ें: RBI की ओर से बद्दी में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

मंडी: नाचन वन मंडल के अंतर्गत गुरुवार देर रात वन विभाग और पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी में रैनगलु पखरेर सड़क मार्ग पर देवदार की लकड़ी की तस्करी के 30 स्लीपर बरामद किए गए हैं. लकड़ी की तस्करी कर जीप में ले जा रहे सवार अज्ञात लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डीएफओ टीआर धीमान और थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल ठाकुर ने मामला की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने रैनगलू-पखरैर सड़क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जीप में सवार लोग नाका देखकर अंधेरे में जीप खड़ी कर फरार हो गए. पुलिस और वन विभाग ने लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

एसएचओ गोपाल ठाकुर ने बताया कि जीप आरसी के आधार पर फरार लोगों का पता लगाया जा रहा है. देवदार की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जी रही है.

पढ़ें: RBI की ओर से बद्दी में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.