करसोग: उपमंडल में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं. इसमें एक महिला सहित 2 पुरुषों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. ऐसे में क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. जिन लोगों ने कोरोना से जंग हारी है. इसमें जमो सहित नांज गांव के दो पुरषों की शिमला स्थित आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसके अतिरिक्त एक माहूंनाग की महिला की घर पर ही मौत हो गई. ये महिला होम आइसोलेशन में थी. करसोग में अभी कोरोना के 238 केस सक्रिय हैं. इसमें अधिकतर लोग होम आईसोलेशन में हैं. इसके अतिरिक्त जिन लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण पाए गए हैं.
इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू
ऐसे लोगों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है. उपमंडल में जिन क्षेत्रों में 14 से 15 कोरोना पॉजिटिव के केस आये हैं. यहां प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इन क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है.
इन क्षेत्रों को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है
करसोग में केलोधार, बखरूंडा, भुट्टी, बलाहणी, कोटीधार, जोंग, थर्मी, चिकर, कनेज व सरचा में 15 केस आने के बाद इन क्षेत्रों को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. इसमें चिकर और कनेज दोनों ही गांवों में अकेला कोरोना संक्रमण के 52 मामले आए हैं.
इन क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों के आने और जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. यहां केवल दवाईयों सहित जरूरी खाद्य वस्तुओं को ले जाने के लिए वाहनों के प्रवेश की अनुमति है. इसके अतिरिक्त बागवानी और कृषि पर कोई बंदिशें नहीं हैं, लेकिन प्राइमरी कांटेक्ट में आये लोगों को इसकी अनुमति नहीं होगी. इसके बाद अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
238 केस सक्रिय
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग में एक ही दिन में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में कोरोना पॉजिटिव के 238 केस सक्रिय हैं. जिनमें 39 लोगों का होम आईसोलेशन पीरियड अब पूरा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द