मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली 23 साल की नेहा शान से ट्रक चलाती हैं. जो कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. नेहा इन दिनों सड़कों पर न केवल ट्रक दौड़ा रही हैं, बल्कि पिता के कारोबार में भी हाथ बंटा रही हैं. नेहा सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले खुडला गांव की निवासी हैं. नेहा ने ट्रक जैसी बड़ी गाड़ी सीखकर न केवल अपने बचपन के सपने को पूरा किया, बल्कि क्षेत्र की अन्य युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं.
जानकारी के अनुसार, नेहा ने ग्रेजुएशन करने के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग की और उसके बाद चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करने लगी. 2021 में कोरोना के कारण नौकरी छिन गई तो वापस घर आकर पिता के ट्रक का स्टीयरिंग संभालने की ठानी. नेहा ने बताया कि उसे बचपन से ही गाड़ी चलाने का शौक था. पिता के पास दो ट्रक हैं तो अक्सर ट्रकों में सफर करने का मौका मिलता था. ऐसे में ट्रक का स्टीयरिंग थामने की इच्छा हुई और इसे चलाने की ठानी. बता दें कि नेहा साल 2022 से ट्रक चला रही हैं और एक तरह से अपने पिता के इस कारोबार को भी संभाल रखा है.
नेहा ठाकुर के अनुसार अभी किसी महिला ट्रक ड्राइवर के लिए उस प्रकार का माहौल नहीं है कि वे लॉन्ग रूट पर जा सके. इसलिए वे अभी लोकल रूट पर ही ट्रक को ले जाती हैं. लोकल रूट पर जो भी सामान लाना या ले जाना हो उस वक्त ट्रक का स्टीयरिंग नेहा ही संभालती हैं. नेहा ने बताया कि महिलाओं को वॉशरूम सहित अन्य कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे किसी न किसी तरह से इन चीजों को मैनेज कर लेती हैं. नेहा ने बाकी युवतियों और महिलाओं को संदेश दिया है कि वे अपने सपनों को पूरा करने में पीछे न रहें. यदि कोई ट्रक चलाना चाहती हैं तो इसे किसी के पास सीखें और इसमें अपना करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें.
बता दें कि नेहा का एक भाई है जो होटल लाइन में है. नेहा के पिता मनोज कुमार, माता सरोज कुमारी और दादी सत्या देवी ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस होता है कि उनकी बेटी आज दूसरों के लिए मिसाल बनी हैं. नेहा के पिता मनोज कुमार भी 14 साल की उम्र में ड्राइवरी सीखने चले गए थे और आज खुद के दो ट्रक रखे हुए हैं. जब भी नेहा ट्रक लेकर कहीं जाती है तो घर की महिलाएं भी उसके साथ जाने का चाव करती हैं. नेहा न सिर्फ ट्रक चलाती हैं, बल्कि ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों को भी बखूबी संभालती हैं. नेहा के यूट्यूब अकाउंट पर 2 लाख, फेसबुक पर 2 लाख और इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर हैं. नेहा का कहना है कि इन सभी फॉलोअर से काफी हौसला मिलता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मुख्यमंत्री का दिखा नरम अंदाज, काफिला रोक के बच्चों से मिले सीएम सुक्खू