ETV Bharat / state

मंडी में श्री सत गुरु राम सिंह के 204वें प्रकाशोत्सव की धूम, शोभा यात्रा निकाल भक्तों को किया निहाल - latest news Himachal

श्री सत गुरु राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव मंडी में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पड़ोसी राज्य से लाई गई घोड़ी का डांस आकर्षण का केंद्र रहा.

Shri Sat Guru Ram Singh
मंडी में श्री सत गुरू राम सिंह के 204वें प्रकाशोत्सव की धूम
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:49 PM IST

मंडी: श्री सत गुरु राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मंडी शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभा यात्रा ने मंडी शहर का पूरा चक्कर काटते हुए संगतों ने कीर्तन से सभी को निहाल किया.

इस दौरान पड़ोसी राज्य से लाई गई घोड़ी का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. ढोल की धुन्न बजते ही दोनों घोड़ियों ने नाचना शुरू कर दिया. डांस देखकर हर कोई दंग रह गया. इस दौरान गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. नामधारी संगत मंडी के प्रधान सतविंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को श्री सत गुरू राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

वीडियो.

सतविंद्र पाल सिंह ने श्री सत गुरु राम सिंह के 204वें प्रकाशोत्सव पर सभी को बधाई दी. उनके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि श्री सत गुरू राम सिंह ने भारत वर्ष में आजादी के लिए सबसे पहले बिगुल बजाया था. नॉन कॉपरेशन मूवमेंट नामधारी संगत ने श्री सत गुरू राम सिंह की अगुवाई में शुरू किया था. उन्होंने बताया कि गौरक्षा के लिए नामधारी संगत ने कई कुर्बानियां दी हैं. गौरक्षा के लिए 66 लोगों को तोपों के सामने खड़ा करके उड़ाया गया था.

ये भी पढे़ं: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान

मंडी: श्री सत गुरु राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मंडी शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभा यात्रा ने मंडी शहर का पूरा चक्कर काटते हुए संगतों ने कीर्तन से सभी को निहाल किया.

इस दौरान पड़ोसी राज्य से लाई गई घोड़ी का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. ढोल की धुन्न बजते ही दोनों घोड़ियों ने नाचना शुरू कर दिया. डांस देखकर हर कोई दंग रह गया. इस दौरान गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. नामधारी संगत मंडी के प्रधान सतविंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को श्री सत गुरू राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

वीडियो.

सतविंद्र पाल सिंह ने श्री सत गुरु राम सिंह के 204वें प्रकाशोत्सव पर सभी को बधाई दी. उनके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि श्री सत गुरू राम सिंह ने भारत वर्ष में आजादी के लिए सबसे पहले बिगुल बजाया था. नॉन कॉपरेशन मूवमेंट नामधारी संगत ने श्री सत गुरू राम सिंह की अगुवाई में शुरू किया था. उन्होंने बताया कि गौरक्षा के लिए नामधारी संगत ने कई कुर्बानियां दी हैं. गौरक्षा के लिए 66 लोगों को तोपों के सामने खड़ा करके उड़ाया गया था.

ये भी पढे़ं: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान

Intro:मंडी। श्री सत गुरू राम सिंह के 204वें प्रकाशोत्सव छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंडी शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा ने मंडी शहर का पूरा चक्कर काटा। जिसमें संगतों ने कीर्तन से निहाल किया। Body:इस दौरान पड़ोसी राज्य से लाई गई घोड़ी का डांस आकर्षण का केंद्र रहा। ढोल की धुन्न बजते ही दोनों घोड़ियां नाचना शुरू कर देती हैं। घोड़ियों का डांस देखकर हर कोई दंग रह रहा है। इस दौरान गतका दल ने हैरतअंगेज करबत दिखाए। नामधारी संगत मंडी के प्रधान सतविंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को श्री सत गुरू राम सिंह का 204वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने श्री सत गुरू राम ंिसंह के 204वें प्रकाशोत्सव पर सभी को बधाई। श्री सत गुरू राम सिंह के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत वर्ष में आजादी के लिए सबसे पहले बिगुल बजाया था। नॉन कॉपरेशन मूवमेंट नामधारी संगत ने श्री सत गुरू राम सिंह की अगुवाई में शुरू किया था। उन्होंने बताया कि गौरक्षा के लिए नामधारी संगत ने कई कुर्बानियां दी हैं। गौरक्षा के लिए 66 लोगों को तोपों के सामने खड़ा करके उड़ाया गया था। उन्होंने बताया कि आजादी में नामधारियों की अहम भूमिका रही है।


बाइट - सतविंद्र पाल सिंह, प्रधान नामधारी संगत मंडीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.