करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. यहां ग्राम पंचायत चौरीधार कटोल भुट्टी में एक व्यक्ति बालमकुंद ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. इससे पूर्व 24 अप्रैल को बालमकुंद के 35 वर्षीय पुत्र की आईजीएमसी में उपचार के दौरान ही मौत हो गई थी. ऐसे में एक ही परिवार में कोरोना से हुई दूसरी मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बालमकुंद के परिवार की केलोधार में दुकान है. जहां पर पिता व पुत्र दोनों बारी बारी दुकान में बैठते थे. करसोग में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है. यहां अब तक पांच क्षेतों में एक साथ कोरोना के 4 से अधिक मामले आने पर धारा 144 लागू की गई है.
कोरोना पॉजिटिव के एक साथ पांच मामले
इसमें सबसे पहले पहले 23 अप्रैल को केलोधार और बख्रुण्डा में कोरोना पॉजिटिव के एक साथ पांच मामले आए थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दोनों ही क्षेत्रों में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके साथ दोनों ही क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन भी घोषित कर दिया था.
एक साथ 15 मामले सामने आए थे
इसके बाद 26 अप्रैल को चौरीधार पंचायत के तहत तीन गांव भुट्टी, बलाहनी व कोटीधार में कोरोना के एक साथ 15 मामले सामने आए थे. यहां भी प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के बाद आगामी आदेशों तक क्षेत्र कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया था.
केवल जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी
अब इन क्षेत्रों में न तो कोई व्यक्ति बाहर से आ सकता है और न ही यहां से किसी को बाहर जाने की अनुमति है. प्रशासन की अनुमति से इन क्षेत्रों में केवल जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी. इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के केस आने के बाद दो कंटेनमेंट जोन बने हैं. सैकिंड कंटेनमेंट जोन के कोटीधार में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने लोगों से अफवाहों में न आने और सरकार की एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- 1 मई से शादी में 20 लोग ही ले पाएंगे हिस्सा, DJ और सामूहिक भोज पर भी रोक