कांगड़ा: ज्वालाजी थाने में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में गांव राजपूतां वरोटा, डाकघर गगडुही, तहसील ज्वालामुखी के निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी सरोज कुमारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्यार चंद, सुभाष चंद और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीनी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने सरोज कुमारी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसी मामले में प्यार चंद निवासी चौकी, डाकघर गगडुही तहसील ज्वालामुखी ने थाना में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि सरोज कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी राजपूतां वरोटा और उसके परिजनों ने उसके परिवार के साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा किया.
पुलिस ने प्यार चंद के बयान पर सरोज कुमारी और परिजनों के खिलाफ धारा 34, 323,147,148,149,504 व 506 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों का मेडिकल भी करवाया है. थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है.