ETV Bharat / state

जमीन को लेकर दो परिवारों में मारपीट, पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR - 2 families fight

ज्वालाजी थाने में मारपीट के मामले को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में दरीन पंचायत की प्रधान सरोज व उसी के गांव के एक निवासी ने एक-दूसरे पर मारपीट के मामले को लेकर आरोप लगाए हैं.

ज्वालाजी पुलिस थाना.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:27 AM IST

कांगड़ा: ज्वालाजी थाने में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में गांव राजपूतां वरोटा, डाकघर गगडुही, तहसील ज्वालामुखी के निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी सरोज कुमारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्यार चंद, सुभाष चंद और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीनी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की.

kangra
ज्वालाजी पुलिस थाना.

पुलिस ने सरोज कुमारी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी मामले में प्यार चंद निवासी चौकी, डाकघर गगडुही तहसील ज्वालामुखी ने थाना में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि सरोज कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी राजपूतां वरोटा और उसके परिजनों ने उसके परिवार के साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा किया.

पुलिस ने प्यार चंद के बयान पर सरोज कुमारी और परिजनों के खिलाफ धारा 34, 323,147,148,149,504 व 506 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों का मेडिकल भी करवाया है. थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

कांगड़ा: ज्वालाजी थाने में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में गांव राजपूतां वरोटा, डाकघर गगडुही, तहसील ज्वालामुखी के निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी सरोज कुमारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्यार चंद, सुभाष चंद और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीनी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की.

kangra
ज्वालाजी पुलिस थाना.

पुलिस ने सरोज कुमारी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी मामले में प्यार चंद निवासी चौकी, डाकघर गगडुही तहसील ज्वालामुखी ने थाना में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि सरोज कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी राजपूतां वरोटा और उसके परिजनों ने उसके परिवार के साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा किया.

पुलिस ने प्यार चंद के बयान पर सरोज कुमारी और परिजनों के खिलाफ धारा 34, 323,147,148,149,504 व 506 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों का मेडिकल भी करवाया है. थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

Intro:मारपीट के मामले को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रोस एफ आई आर दर्ज


दरीन पंचायत प्रधान व उसी के गाँव के एक निवासी ने एक दूसरे पर जड़े मारपीट के आरोप
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कारवाई, कुछेक लोगों का करबाया मेडिकल
जमीनी विवाद का है मामला, पुलिस कर रही मामले की जांचBody:
मारपीट के मामले को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रोस एफ आई आर दर्ज


दरीन पंचायत प्रधान व उसी के गाँव के एक निवासी ने एक दूसरे पर जड़े मारपीट के आरोप
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कारवाई, कुछेक लोगों का करबाया मेडिकल
जमीनी विवाद का है मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच
ज्वालामुखी, 9 जुलाई (नितेश): ज्वालाजी थाने में मारपीट के मामले को लेकर क्रोस एफ आई आर दर्ज हुई है। दरीन पंचायत की प्रधान सरोज व उसी के गाँव के एक निबासी ने एक दूसरे पर मारपीट के मामले को लेकर आरोप जड़े है। बहरहाल पुलिस ने इस सभन्ध मे मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस ने इस मामले को लेकर कुछेक लोगों का मेडिकल भी करबाया है। थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता सरोज कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार निबासी राजपूतां वरोटा, डाकघर गगडुही, तहसील ज्वालामुखी, जिला काँगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्यार चंद सपुत्र घुंगरू राम, सुभाष चंद सपुत्र घुंगरू राम, व इनके पुत्र सुरजीत कुमार, अभिषेक कुमार, व इन दोनों की पत्नियों ने जमीनी विवाद के चलते मारपीट, शोर शराबा व हंगामा किया है। बहरहाल पुलिस ने सरोज कुमारी के बयान पर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 147,149, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस ही मामले को लेकर शिकायतकर्ता प्यार चंद सपुत्र घुंगरू राम निवासी चौकी, डाकघर गगडुही तहसील ज्वालामुखी जिला काँगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सरोज कुमारी पत्नी प्रवीण कुमार निबासी राजपूतां वरोटा, संदेश कुमारी पत्नी देशराज, कलावती पत्नी देशराज,अंजना पत्नी जीत कुमार, वीना पत्नी मुलखराज, बंदना पत्नी राकेश कुमार, सावित्री पत्नी बलवंत, हरदेई पत्नी विहारी लाल, सीमा पत्नी सुरेश कुमार, बलवंत सपुत्र चुहडू राम, देशराज सपुत्र जैसी राम, जीत कुमार सपुत्र बाबू राम, मेहर चंद सपुत्र जौडा राम, देशराज बाबू राम ने उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट,लड़ाई-झगड़ा व हंगामा किया। पुलिस ने प्यार चंद के वयान पर उपरोक्त सभी के खिलाफ धारा 34, 323,147,148,149,504 व 506 के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल पुलिस की इस मामले को लेकर छानबीन जारी है।
Conclusion:बाइट थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.