मंडीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को नशा तस्करी के खिलाफ बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. इस कामयाबी में टीम ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की खेप बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच हो सकती है.
सुंदरनगर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने गाड़ियों से खेप को कब्जे में लिया है. एनसीबी के मुताबिक खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ के सहायक निदेशक ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की बरामदगी सहित महिला सरगना के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है.