ETV Bharat / state

करसोग में 150 कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती: RO ने काउंटिंग स्टाफ को दी पोस्टल बैलेट पेपर - करसोग में 150 कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती

हिमाचल के करसोग में मतों की गिनती के लिए 150 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां 8 दिसंबर को सुबह ठीक 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. (150 employees duty for counting of votes in Karsog) (Karsog assembly seat result 2022)

150 employees duty for counting of votes in Karsog
करसोग में 150 कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:17 PM IST

करसोग: हिमाचल के करसोग में मतों की गिनती के लिए 150 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां 8 दिसंबर को सुबह ठीक 8 बजे वोटों की गिनती का कार्य शुरू होगा. जिसके लिए सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम मशीनों व वीवीपैट खोलने की जानकारी दी. एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास के दौरान सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मतगणना के समय काउंटिंग स्टाफ को हर तरह से सावधानी बरतनी होगी, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. (150 employees duty for counting of votes in Karsog) (Karsog assembly seat result 2022)

सुरेंद्र ठाकुर ने काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम मशीनों, वीवीपैट खोलना सहित फाॅर्म 17 सी, टेस्ट वोट, नोटा के बारे में जानकारी दी. रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट से रिजल्ट तैयार करने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान ईवीएम पर अंकित कुल वोट व फाॅर्म 17 सी में वोट के संबंध में दर्शाई गई जानकारी आपस में मैच करनी होगी. ईवीएम से रिजल्ट तैयार करते वक्त पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट कम्पायलिंग करनी होगी, ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की गलती की संभावना न रहे. (Himachal assembly election 2022) (Himachal election result 2022)

उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने वाले सर्विस वोटर सहित 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांग वोटरों के मतों की गिनती किए जाने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर की ओर से भरा गया घोषण-पत्र और बैलेट पेपर का सीरियल नंबर का आपस में मैच होना चाहिए और घोषणा पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यदि सीरियल नंबर आपस में मैच नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में किसी भी सर्विस वोटर का वोट रिजेक्ट करते हुए कारण भी बताना होगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर जिले में 427 में से 319 बैलेट पेपर निर्वाचन विभाग को हुए प्राप्त: रिटर्निंग अधिकारी

करसोग: हिमाचल के करसोग में मतों की गिनती के लिए 150 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां 8 दिसंबर को सुबह ठीक 8 बजे वोटों की गिनती का कार्य शुरू होगा. जिसके लिए सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम मशीनों व वीवीपैट खोलने की जानकारी दी. एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास के दौरान सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मतगणना के समय काउंटिंग स्टाफ को हर तरह से सावधानी बरतनी होगी, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. (150 employees duty for counting of votes in Karsog) (Karsog assembly seat result 2022)

सुरेंद्र ठाकुर ने काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम मशीनों, वीवीपैट खोलना सहित फाॅर्म 17 सी, टेस्ट वोट, नोटा के बारे में जानकारी दी. रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट से रिजल्ट तैयार करने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान ईवीएम पर अंकित कुल वोट व फाॅर्म 17 सी में वोट के संबंध में दर्शाई गई जानकारी आपस में मैच करनी होगी. ईवीएम से रिजल्ट तैयार करते वक्त पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट कम्पायलिंग करनी होगी, ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की गलती की संभावना न रहे. (Himachal assembly election 2022) (Himachal election result 2022)

उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने वाले सर्विस वोटर सहित 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांग वोटरों के मतों की गिनती किए जाने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर की ओर से भरा गया घोषण-पत्र और बैलेट पेपर का सीरियल नंबर का आपस में मैच होना चाहिए और घोषणा पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यदि सीरियल नंबर आपस में मैच नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में किसी भी सर्विस वोटर का वोट रिजेक्ट करते हुए कारण भी बताना होगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर जिले में 427 में से 319 बैलेट पेपर निर्वाचन विभाग को हुए प्राप्त: रिटर्निंग अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.