ETV Bharat / state

कर्नाटक से 10 लोग ट्रेन और फिर बस के माध्यम से पहुंचे जोगिंदरनगर, किए गए संस्थागत क्वारंटाइन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जोगिन्दर नगर क्षेत्र से भी कुल 10 लोग बुधवार देर रात जोगिन्दर नगर पहुंचे और प्रशासन द्वारा निर्धारित संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. लॉकडाऊन के कारण कर्नाटक के कोड़गू जिला में पिछले 50 दिनों से फंसे जोगिन्दर नगर के ऐहजू क्षेत्र के ठारू गांव निवासी परमीत जसवाल ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
कर्नाटक से 10 लोग ट्रेन और फिर बस के माध्यम से पहुंचे जोगिंदरनगर
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:13 PM IST

मंडी: लॉकडाउन के कारण कर्नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे 643 हिमाचली ट्रेन के माध्यम से बुधवार को ऊना पहुंचे. ऊना में जांच पड़ताल के बाद इन्हें एचआरटीसी बसों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्रों में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

जोगिन्दर नगर क्षेत्र से भी कुल 10 लोग बुधवार देर रात जोगिन्दर नगर पहुंचे और प्रशासन द्वारा निर्धारित संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. लॉकडाऊन के कारण कर्नाटक के कोड़गू जिला में पिछले 50 दिनों से फंसे जोगिन्दर नगर के ऐहजू क्षेत्र के ठारू गांव निवासी परमीत जसवाल ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वे पैराग्लाइडिंग से जुड़े हुए हैं और कर्नाटक के कोड़गू जिला में नई पैराग्लाइडिंग साइट की लॉचिंग को लेकर वे वहां गए थे, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लगे लॉकडाऊन के चलते वे पिछले 50 दिन से वहीं फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कर्नाटक सरकार की ओर से जहां उनके लिए बेहतर भोजन उपलब्ध करवाया गया तो वहीं उनका पूरा ख्याल भी रखा गया.

इस बीच प्रदेश सरकार के प्रयासों से वे अब सकुशल अपने गृह क्षेत्र जोगिन्दर नगर पहुंचने पर सुकून महसूस कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में उनके जैसे अन्य प्रदेश वासियों को घर लाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए थैंक्स कहा. परमीत जसवाल ने कहा कि बंगलुरू से ट्रेन के माध्यम से हुई घर वापसी के दौरान उन्हे जहां सरकार की ओर से बेहतर भोजन मुहैया करवाया गया तो वहीं उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
कर्नाटक से 10 लोग ट्रेन और फिर बस के माध्यम से पहुंचे जोगिंदरनगर

ग्रीन जोन क्षेत्र से अपने गृह क्षेत्र पहुंचे परमीत ने स्वयं को अन्य लोगों के साथ संस्थागत क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है, ताकि उनका परिवार व समाज कोरोना वायरस की इस महामारी से सुरक्षित बचे रहें. इसी तरह अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार द्वारा उनकी घर वापसी के लिए सरकार का आभार जताया है और उम्मीद व्यक्त की है कि देश के अन्य हिस्सों में भी फंसे प्रदेश वासियों की भी जल्द घर वापसी सुनिश्चित होगी.

इस बारे एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा का कहना है कि कर्नाटक से कुल 10 लोग बुधवार देर रात एचआरटीसी बस के माध्यम से जोगिन्दर नगर पहुंचे हैं. इन सभी को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने भोजन और अन्य जरूरी सामान की सुविधा मुहैया करवाये हैं. उन्होंने बताया कि जोगिन्दर नगर में अब तक कुल चार संस्थागत कवारंटीन केंद्र चिन्हित कर लिए गए हैं जिनमें लगभग 150 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सभी विश्राम गृहों को भी खाली रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका भी इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने

मंडी: लॉकडाउन के कारण कर्नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे 643 हिमाचली ट्रेन के माध्यम से बुधवार को ऊना पहुंचे. ऊना में जांच पड़ताल के बाद इन्हें एचआरटीसी बसों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्रों में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

जोगिन्दर नगर क्षेत्र से भी कुल 10 लोग बुधवार देर रात जोगिन्दर नगर पहुंचे और प्रशासन द्वारा निर्धारित संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. लॉकडाऊन के कारण कर्नाटक के कोड़गू जिला में पिछले 50 दिनों से फंसे जोगिन्दर नगर के ऐहजू क्षेत्र के ठारू गांव निवासी परमीत जसवाल ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वे पैराग्लाइडिंग से जुड़े हुए हैं और कर्नाटक के कोड़गू जिला में नई पैराग्लाइडिंग साइट की लॉचिंग को लेकर वे वहां गए थे, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लगे लॉकडाऊन के चलते वे पिछले 50 दिन से वहीं फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कर्नाटक सरकार की ओर से जहां उनके लिए बेहतर भोजन उपलब्ध करवाया गया तो वहीं उनका पूरा ख्याल भी रखा गया.

इस बीच प्रदेश सरकार के प्रयासों से वे अब सकुशल अपने गृह क्षेत्र जोगिन्दर नगर पहुंचने पर सुकून महसूस कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में उनके जैसे अन्य प्रदेश वासियों को घर लाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए थैंक्स कहा. परमीत जसवाल ने कहा कि बंगलुरू से ट्रेन के माध्यम से हुई घर वापसी के दौरान उन्हे जहां सरकार की ओर से बेहतर भोजन मुहैया करवाया गया तो वहीं उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
कर्नाटक से 10 लोग ट्रेन और फिर बस के माध्यम से पहुंचे जोगिंदरनगर

ग्रीन जोन क्षेत्र से अपने गृह क्षेत्र पहुंचे परमीत ने स्वयं को अन्य लोगों के साथ संस्थागत क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है, ताकि उनका परिवार व समाज कोरोना वायरस की इस महामारी से सुरक्षित बचे रहें. इसी तरह अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार द्वारा उनकी घर वापसी के लिए सरकार का आभार जताया है और उम्मीद व्यक्त की है कि देश के अन्य हिस्सों में भी फंसे प्रदेश वासियों की भी जल्द घर वापसी सुनिश्चित होगी.

इस बारे एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा का कहना है कि कर्नाटक से कुल 10 लोग बुधवार देर रात एचआरटीसी बस के माध्यम से जोगिन्दर नगर पहुंचे हैं. इन सभी को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने भोजन और अन्य जरूरी सामान की सुविधा मुहैया करवाये हैं. उन्होंने बताया कि जोगिन्दर नगर में अब तक कुल चार संस्थागत कवारंटीन केंद्र चिन्हित कर लिए गए हैं जिनमें लगभग 150 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सभी विश्राम गृहों को भी खाली रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका भी इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.