मंडी: आठ दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ धूमधाम के साथ मनाया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा और नाचन विधायक विनोद कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरोआ में हेलीपैड के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. नाचन में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1.76 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. देवीदढ़ में 50 लाख रुपए की लागत से वन विश्राम गृह बनाया जा रहा है. उन्होंने जंजैहली से दिल्ली बस को वाया गोहर चलाए जाने की भी घोषणा की.
गोविंद सिंह ठाकुर ने मेले में आए 25 देवी-देवताओं के लिए पांच-पांच हजार रुपए, मेला आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर व शांगल म्यूजिकल ग्रुप को दस-दस हजार रुपए और रावमापा शिकावरी को 25 हजार रुपए और बासा पंचायत कार्यालय के फर्नीचर के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की. इससे पहले उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से मेला मैदान तक क्षेत्र के देवी-देवताओं के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की अगुवाई भी की.
इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बासा पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की. इस अवसर पर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के काम तेज गति से चल रहे हैं. प्रधान ग्राम पंचायत बासा कमला शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.