शिमला: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला में 15256 फीट ऊंचाई पर स्थित ताशीगंग पोलिंग बूथ मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है.
बता दें ताशीगंग पोलिंग बूथ में ताशीगंग और उसके पड़ोसी गेटे गांव के कुल 48 मतदाता हैं. जिनमें से 30 पुरूष और 18 महिला वोटर हैं. इससे पहले यहां मतदान केंद्र गेटे गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में था. जहां स्कूल की बिल्डिंग में दरारें आने के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र को ताशीगंग के एक पर्यटक लॉज में शिफ्ट किया गया.
ताशीगंग पोलिंग बूथ मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मंडी संसदीय सीट से इस बार बीजेपी की ओर से निवर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा मैदान में हैं. वहीं, काग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें- NOT OUT: उम्र 100 के पार जोश 18 का, शतायू मतदाताओं की लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी
ये भी पढ़ें- 1 लाख वोटों से करेंगे जीत दर्ज, पवन काजल की ETV BHARAT से खास बातचीत...