ETV Bharat / state

पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, युवाओं ने 5 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर खुद बिछाई पाइपलाइन - Drinking water problem in Lahaul Spiti

लाहौल घाटी के 3 गांवों में पेयजल की समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने खुद अपने खर्चे पर 5 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर पेयजल पाइपलाइन को बिछाया. पूर्व प्रधान ने विभाग से इस खर्चे की भरपाई करने की मांग की है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:50 AM IST

लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी की पट्टन वैली के 3 गांवों में लोगों को इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने कई बार जल शक्ति विभाग को भी इस बारे में सूचना दी, लेकिन विभाग भी उनकी समस्या को हल नहीं कर पाया. इसके चलते तीनों गांवों के युवाओं ने एक साथ मिलकर 5 किलोमीटर पहाड़ी पर चढ़कर पाइपों को बिछाया.

पहाड़ पर चढ़कर बिछाई पेयजल पाइप

लाहौल की पट्टन घाटी के चंद्रा भागा नदी के बाएं तट पर जोबरंग, रापे और रॉशेल गांव के लोग आज कल पेयजल की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. तीनो गांवों का जल स्त्रोत टिशंग से गांव तक तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछाया गया है. जोबरंग पंचायत के द्वारा जल शक्ति विभाग से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वीडियो.

विभाग ने पाइप देकर झाड़ा अपना पल्ला

गांववालों के दबाब के बाद विभाग ने 1 बंडल पाइप देकर अपना पल्ला झाड़ दिया. ग्रामीणों ने विवश होकर पैसे एकत्र किए और पानी का इंतजाम किया. अब ग्रामीण पानी कभी भी बंद होने की आशंका से चिंतित हैं. पूर्व प्रधान सोम देव योकि ने विभाग से इस खर्चे की भरपाई करने की मांग की है. उन्होंने विभाग से पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: 'सरकार के निर्देशों के बाद भी नहीं रुक रही निजी स्कूलों के मनमानी, बनाया जा रहा फीस जमा करने का दबाव'

लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी की पट्टन वैली के 3 गांवों में लोगों को इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने कई बार जल शक्ति विभाग को भी इस बारे में सूचना दी, लेकिन विभाग भी उनकी समस्या को हल नहीं कर पाया. इसके चलते तीनों गांवों के युवाओं ने एक साथ मिलकर 5 किलोमीटर पहाड़ी पर चढ़कर पाइपों को बिछाया.

पहाड़ पर चढ़कर बिछाई पेयजल पाइप

लाहौल की पट्टन घाटी के चंद्रा भागा नदी के बाएं तट पर जोबरंग, रापे और रॉशेल गांव के लोग आज कल पेयजल की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. तीनो गांवों का जल स्त्रोत टिशंग से गांव तक तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछाया गया है. जोबरंग पंचायत के द्वारा जल शक्ति विभाग से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वीडियो.

विभाग ने पाइप देकर झाड़ा अपना पल्ला

गांववालों के दबाब के बाद विभाग ने 1 बंडल पाइप देकर अपना पल्ला झाड़ दिया. ग्रामीणों ने विवश होकर पैसे एकत्र किए और पानी का इंतजाम किया. अब ग्रामीण पानी कभी भी बंद होने की आशंका से चिंतित हैं. पूर्व प्रधान सोम देव योकि ने विभाग से इस खर्चे की भरपाई करने की मांग की है. उन्होंने विभाग से पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: 'सरकार के निर्देशों के बाद भी नहीं रुक रही निजी स्कूलों के मनमानी, बनाया जा रहा फीस जमा करने का दबाव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.