लाहौल स्पीति: जिला की लाहौल घाटी का तकनीकी शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन कोकसर, डिम्फुक, टेलिंग, जगदंग,सिस्सु, शाशन, रोपसंग, जुबलिंग, शुलिंग गांवों का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुनने के बाद कई समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बजट में हुआ 1500 सोलर लाइट का प्रावधान
तकनीकी शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि तेलिंग नाले पर वेली ब्रिज का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. जबकि, 1500 सोलर लाइट का प्रावधान लाहौल व पांगी के लिए इस बार के बजट में किया गया है. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हाल जगदंग की मरम्मत के लिए चार लाख व महिला मंडल भवन गोम्पाथांग की मरम्मत के लिए एक लाख 90 हजार की राशि जारी कर दी गई है.
ठोस कचरे की समस्या के निदान के लिए डंपर होंगे स्थपित
रामलाल मारकंडा ने कहा कि घाटी में ठोस कचरे की समस्या के निदान के लिए डंपर स्थापित किए जाएंगे. साथ ही ठोस कचरा के निष्पादन के लिए एसीसी कंपनी बरमाणा के साथ करार किया गया है, जो इस ठोस कचरा को यहां से उठाकर ले जाएंगे और सभी ठोस कचरे को गीला कचरा से अलग करके रखेंगे. वहीं, उन्होंने लोगों से कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी से एहतियात बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़कें, अब आंकड़ा 40 हजार किलोमीटर पार