ETV Bharat / state

लाहौल घाटी में 25 जनवरी से शुरू होगा स्नो फेस्टिवल, तकनीकी शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ

शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में पहली बार स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय जिला मुख्यालय केलांग में स्नो फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त पंकज रॉय ने यह जानकारी दी कि लाहौल-स्पीति की कबायली कला-संस्कृति व घाटी में मनाए जाने वाले उत्सवों को एक ही पटल के माध्यम से विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

Snow festival to begin in Lahaul Valley from January 25
फोटो
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:47 AM IST

लाहौल स्पीतिः शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में पहली बार स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में परंपरागत खेलों का प्रचार-प्रसार मीडिया व सोशल मोडिया के माध्यम से किया जाएगा. 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. इसी दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय जिला मुख्यालय केलांग में स्नो फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ करेंगे. घाटी व गांव में स्नो फेस्टिवल की धूम रहेगी. ग्रामीण अपनी अपनी संस्कृति अनुसार इन उत्सवों का आयोजन करेंगे.

अटल टनल रोहतांग वरदान साबित हुई है

अटल टनल रोहतांग ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी व चंबा जिला की किलाड़ घाटी के लिए समृद्धि और खुशियों के द्वार खोल दिए हैं. लोगों के लिए अटल टनल रोहतांग वरदान साबित हुई है. लाहौल घाटी के फागली, हालडा, लोसर, कुन्स, जुकारु, गोची, पूना, लामोही जैसे प्रमुख त्योहार हैं. यह सभी त्योहार सर्दियों में ही मनाए जाते हैं और हर जगह इनके मनाने का रिवाज अलग-अलग है. पहली बार इस महाउत्सव के माध्यम से लाहौल की समस्त घटियों की सांस्कृतिक विधाओं को एक दूसरे एकीकृत होने का अवसर मिलेगा. एक ही त्योहार के अलग-अलग रिवाज होने का कारण मुख्य कारण भारी बर्फबारी है. इन त्योहारों के दौरान तीर अंदाजी सबसे आकर्षक व रोचक है. गोची उत्सव में यह खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है.

हर त्योहार को पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा

उपायुक्त पंकज रॉय ने यह जानकारी दी कि लाहौल-स्पीति की कबायली कला-संस्कृति व घाटी में मनाए जाने वाले उत्सवों को एक ही पटल के माध्यम से विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि हर साल घाटी के लोग सर्दियों में विभिन्न त्योहार आयोजित करते हैं, लेकिन इस साल लाहौल-स्पीति प्रशासन इन सब त्योहारों को एक मंच पर लाने जा रहा है. यह स्नो फेस्टिवल लगभग 2 महीने चलेगा. हर गांव में पहले जैसे ही उनकी संस्कृति के मूल स्वरूप में ही इन त्योहारों को मनाया जाएगा और इन सभी त्योहारों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाया जाएगा, आने वाले समय में हर त्योहार को पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा.

लाहौल घाटी के युवा पहली बार शीत कालीन खेलों से होंगे रूबरू

त्योहार के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेलों को प्रशासन इस बार यादगार बनाने जा रहा है. स्नो-फेस्टिवल को रोचक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. लाहौल घाटी के युवा पहली बार शीत कालीन खेलों से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि शीत मरुस्थल में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से ही स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल के माध्यम से यहां के पारंपरिक कलाओं, वेष-भूषा व खानपान को बढ़ावा मिलेगा.

अटल टनल से लाहौल घाटी में पर्यटन को मिला बढ़ावा

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि घाटी में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. आने वाले समय में सर्दियों में भी पर्यटक घाटी में आ सके और यहां के रीति-रिवाज व संस्कृति से रूबरू हो सके. इन सब बातों को ही ध्यान में रखकर इस उत्सव को मनाया जा रहा है. अटल टनल से लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. स्नो सीजन को बढ़ावा देने की दिशा में भी प्रशासन बेहतर प्लान तैयार कर रहा है. गर्मियों के मौसम में उमड़ने वाले सैलाब को देखते हुए भी प्लान बनाया जा रहा है ताकि देश विदेश का पर्यटक शांति पूर्वक समस्त मूल भूत सुविधाओं के साथ लाहुल घाटी का भ्रमण कर सके.

लाहौल स्पीतिः शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में पहली बार स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में परंपरागत खेलों का प्रचार-प्रसार मीडिया व सोशल मोडिया के माध्यम से किया जाएगा. 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. इसी दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय जिला मुख्यालय केलांग में स्नो फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ करेंगे. घाटी व गांव में स्नो फेस्टिवल की धूम रहेगी. ग्रामीण अपनी अपनी संस्कृति अनुसार इन उत्सवों का आयोजन करेंगे.

अटल टनल रोहतांग वरदान साबित हुई है

अटल टनल रोहतांग ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी व चंबा जिला की किलाड़ घाटी के लिए समृद्धि और खुशियों के द्वार खोल दिए हैं. लोगों के लिए अटल टनल रोहतांग वरदान साबित हुई है. लाहौल घाटी के फागली, हालडा, लोसर, कुन्स, जुकारु, गोची, पूना, लामोही जैसे प्रमुख त्योहार हैं. यह सभी त्योहार सर्दियों में ही मनाए जाते हैं और हर जगह इनके मनाने का रिवाज अलग-अलग है. पहली बार इस महाउत्सव के माध्यम से लाहौल की समस्त घटियों की सांस्कृतिक विधाओं को एक दूसरे एकीकृत होने का अवसर मिलेगा. एक ही त्योहार के अलग-अलग रिवाज होने का कारण मुख्य कारण भारी बर्फबारी है. इन त्योहारों के दौरान तीर अंदाजी सबसे आकर्षक व रोचक है. गोची उत्सव में यह खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है.

हर त्योहार को पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा

उपायुक्त पंकज रॉय ने यह जानकारी दी कि लाहौल-स्पीति की कबायली कला-संस्कृति व घाटी में मनाए जाने वाले उत्सवों को एक ही पटल के माध्यम से विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि हर साल घाटी के लोग सर्दियों में विभिन्न त्योहार आयोजित करते हैं, लेकिन इस साल लाहौल-स्पीति प्रशासन इन सब त्योहारों को एक मंच पर लाने जा रहा है. यह स्नो फेस्टिवल लगभग 2 महीने चलेगा. हर गांव में पहले जैसे ही उनकी संस्कृति के मूल स्वरूप में ही इन त्योहारों को मनाया जाएगा और इन सभी त्योहारों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाया जाएगा, आने वाले समय में हर त्योहार को पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा.

लाहौल घाटी के युवा पहली बार शीत कालीन खेलों से होंगे रूबरू

त्योहार के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेलों को प्रशासन इस बार यादगार बनाने जा रहा है. स्नो-फेस्टिवल को रोचक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. लाहौल घाटी के युवा पहली बार शीत कालीन खेलों से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि शीत मरुस्थल में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से ही स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल के माध्यम से यहां के पारंपरिक कलाओं, वेष-भूषा व खानपान को बढ़ावा मिलेगा.

अटल टनल से लाहौल घाटी में पर्यटन को मिला बढ़ावा

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि घाटी में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. आने वाले समय में सर्दियों में भी पर्यटक घाटी में आ सके और यहां के रीति-रिवाज व संस्कृति से रूबरू हो सके. इन सब बातों को ही ध्यान में रखकर इस उत्सव को मनाया जा रहा है. अटल टनल से लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. स्नो सीजन को बढ़ावा देने की दिशा में भी प्रशासन बेहतर प्लान तैयार कर रहा है. गर्मियों के मौसम में उमड़ने वाले सैलाब को देखते हुए भी प्लान बनाया जा रहा है ताकि देश विदेश का पर्यटक शांति पूर्वक समस्त मूल भूत सुविधाओं के साथ लाहुल घाटी का भ्रमण कर सके.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.