लाहौल स्पीतिः ट्राइबल फूड फेस्टिवल के दूसरे दिन आज सिस्सु में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. स्नो फेस्टिवल के 66वें दिन आज बड़ी संख्या में पर्यटकों ने सिस्सु फूड फेस्टिवल में भाग लिया. इस दौरान मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे बीएस कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक भगवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे गीत-संगीत और व्यंजन हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. इस धरोहर का संरक्षण हमारा दायित्व है.
पढ़ेंः लाहौल की चंद्रा घाटी में पहाड़ से गिरा ग्लेशियर, देखें वीडियो
आयोजन समिति को 31 हजार की राशि
मुख्य अतिथि ने फूड फेस्टिवल आयोजन के लिए आयोजन समिति को 31 हजार की राशि देने की घोषणा की. फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया. साथ ही यहां के पारंपरिक संगीत पर पर्यटक नृत्य में भी शामिल हुए.
पर्यटकों ने चखे स्थानीय व्यंजन
ग्राम पंचायत सुमनम शाशन, खोरपानी, खंजर, थोरंग, रोपसंग व नाल्डा के महिला मंडलो और स्वयं सहायता समूह ने अपने स्टॉल लगाए. इनमें छरमा एवं नमकीन चाय, चिलड़ा, टीमो, मर्चु सहित दाल-चावल जैसे व्यंजनों को परोसा गया. हस्तशिल्प उत्पाद के स्टॉल में जुराब, मफलर, टोपी, पारम्परिक लाहली टोपी की भी लोगों ने खूब खरीददारी की. साथ ही स्नो-पॉईंट पर लोगों ने बर्फ से खेलने का भी खूब आनदं लिया.
पढ़ेंः लाहौल-स्पीति में स्नो फेस्टिवल की धूम, लोक गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर वाहवाही लूटी