लाहौल/स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में (Lahaul Spiti) प्राइवेट वाहनों में सवारियां ढोने वालों पर पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है. इसके अलावा टैक्सी यूनियन (Taxi Union) के पदाधिकारी भी निजी वाहनों में सवारियां ढोने वालों पर नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में काजा टैक्सी यूनियन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक संयुक्त अभियान छेड़ा है. जिसके तहत निजी वाहनों में सवारियां ढोने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को पुलिस प्रशासन ने टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर निजी वाहनों में सवारियां ढोने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और उन पर जुर्माना भी लगाया गया. इस दौरान काजा टैक्सी यूनियन (Kaza Taxi Union) और पुलिस की संयुक्त प्रयासों से कई प्राइवेट गाड़ियों को पकड़ा गया और 10 हजार रुपए तक चालान (10 thousand rupees fine) भी काटे गए.
काजा टैक्सी यूनियन के प्रधान केसंग रापचीक ने कहा कि जो भी प्राइवेट गाड़ियां पकड़ी जाएंगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की गाड़ियां बाउंड की जाएंगी और उन्हें कोर्ट से ही वाहन रिलीज कराने होंगे. इसके साथ ही पुलिस ने निजी वाहन चालकों को हिदायत भी दी है कि आगे से ऐसा न करें. केसंग रापचीक ने यूनियन के साथियों और काजा पुलिस (kaza police) का इस अभियान में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: हिम तेंदुए के लिए खतरा बन रहे हैं फेरल डॉग, सर्वे में हुआ खुलासा