ETV Bharat / state

ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई लाहौल स्पीति के लोगों की दिक्कतें, देश-दुनिया से कटा संपर्क - रोहतांग दर्रा

विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा और जिला लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है.इस बर्फबारी से लाखों का सेब भी घाटी में ही फंस गया है. दर्रे पर हुई नवंबर माह की इस बर्फबारी ने लाहौल स्पीति के लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

Lahaul Spiti people contact cut off due to snowfall
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 3:19 PM IST

मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा और जिला लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग बंद होने से लाहौल स्पीति का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

इस बर्फबारी से लाखों का सेब भी घाटी में ही फंस गया है. दर्रे पर हुई नवंबर माह की इस बर्फबारी ने लाहौल स्पीति के लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ इस बर्फबारी से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं, पर्यटकों ने भी मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. घाटी में हुई यह बर्फबारी जहां पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. वहीं, यह बर्फबारी जिला लाहौल स्पीति के लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है.

बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीति के सैकडों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं. अब यह लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गंतव्य तक आसानी से पंहुच सके. रोहतांग दर्रे पर हुई भारी बर्फबारी से लाहौल स्पीति की तरफ जाने वाले लोग भी मनाली में फंस गये हैं. मनाली में फंसे लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सप्ताह में एक या दो दिन रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति दी जाये.

बता दें कि रोहतांग सुरंग का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में फिलहाल किसी को भी रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति नहीं है. आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस को सुरंग से आने-जाने की अनुमति प्रदान की गई है. लोगों की मांग है कि आम जनता को भी हफ्ते में एक या दो दिन कुछ घंटों के लिए सुंरंग से आने जाने की अनुमति दी जाये, ताकि सर्दियों के दिनों में भी आसानी से दर्रे के आर-पार आ जा सके.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सचिवालय से लेकर स्कूलों तक में भरे जा रहें गैर हिमाचली, जवाब दें सीएम जयराम'

मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा और जिला लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग बंद होने से लाहौल स्पीति का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

इस बर्फबारी से लाखों का सेब भी घाटी में ही फंस गया है. दर्रे पर हुई नवंबर माह की इस बर्फबारी ने लाहौल स्पीति के लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ इस बर्फबारी से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं, पर्यटकों ने भी मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. घाटी में हुई यह बर्फबारी जहां पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. वहीं, यह बर्फबारी जिला लाहौल स्पीति के लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है.

बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीति के सैकडों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं. अब यह लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गंतव्य तक आसानी से पंहुच सके. रोहतांग दर्रे पर हुई भारी बर्फबारी से लाहौल स्पीति की तरफ जाने वाले लोग भी मनाली में फंस गये हैं. मनाली में फंसे लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सप्ताह में एक या दो दिन रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति दी जाये.

बता दें कि रोहतांग सुरंग का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में फिलहाल किसी को भी रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति नहीं है. आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस को सुरंग से आने-जाने की अनुमति प्रदान की गई है. लोगों की मांग है कि आम जनता को भी हफ्ते में एक या दो दिन कुछ घंटों के लिए सुंरंग से आने जाने की अनुमति दी जाये, ताकि सर्दियों के दिनों में भी आसानी से दर्रे के आर-पार आ जा सके.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सचिवालय से लेकर स्कूलों तक में भरे जा रहें गैर हिमाचली, जवाब दें सीएम जयराम'

Intro:लोकेशन मनाली
सचिन शर्मा

रोहतांग दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी ने बढाई जिला लाहौल स्पीती के लोगों की दिक्कतें ।

दर्रे पर भारी बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीती का प्रदेश और देश से कटा संम्पर्क ।

स्थानिय लोगों नें सरकार से रोहंताग सुरंग से आने जाने की अनुमति देने की की मांग ।Body:एकर:- बीते दिनों विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा व जिला लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से यंहा का जन जीवन अस्त वयस्त हुआ है । एक तरफ जंहा रोहतांग दर्रा पर भारी बर्फबारी होने से मनाली लेह मार्ग बंद होने से जिला लहौल स्पीती का सड़क मार्ग से संम्पर्क कट गया है । वंही दुसरी और इस बर्फबारी से लाखों का सेब भी घाटी में ही फंस गया है । दर्रे पर हुई नवंबर माह की इस बर्फबारी जिला लाहौल स्पीती के लोगों को चिन्ताओं को बढा दिया है । बात करें यदि पर्यटन नगरी मनाली की तो घाटी में हुई इस बर्फबारी से जंहा पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गये हैं वंही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना आरम्भ कर दिया है। घाटी में हुई यह बर्फबारी जंहा पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। वंही यह बर्फबारी जिला लाहौल स्पीती के लोगों के लिए किसी मुसिबत से कम नही है। जिला लाहौल स्पीती में और रोहतांग दर्रे पर हुई बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीती के सैकडों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं और अब यह लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गन्तव्य तक आसानी से पंहुच सके । रोहतांग दर्रे पर हुई भारी बर्फबारी से लाहौल स्पीती की तरफ जाने लोग भी मनाली में फंस गये हैं । रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण मनाली में फंसे लोगो ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सप्ताह में एक या दो दिन रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति प्रदान की जाये । ताकि व आसानी से दर्रे से आर पार हो सकें । बता दें कि रोतहांग सुरंग का कार्य प्रगति पर है ऐसे में फिलाहाल किसी को भी रोतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति नही है। आपातकालिन स्थिती में एम्बुलेंस आदि को सुरंग से आने जाने की अनुमति प्रदान की है । लोगों की मांग है कि आम जनता को भी सप्ताह में एक या दो दिन कुछ घंटों के लिए सुंरंग से आने जाने की अनुमति प्रदान की जाये ताकि व सदिर्यों के दिनों में भी आसानी से दर्रे के आर पार आ जा सके ।

बाइट:- रीना,विमला, स्थानिय महिला लाहौल स्पीती ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 , 8988288885Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.