ETV Bharat / state

केलांग में मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:05 PM IST

हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय केलांग में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सर्दियों में 4 से 5 माह के बर्फ होने के बावजूद जिला में विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से विकास हुआ है.

District level Himachal Day celebrated in Keylong
फोटो

लाहौल स्पीतिः हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.

सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से सक्षम

अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सर्दियों में 4 से 5 माह के बर्फ होने के बावजूद जिला में विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से विकास हुआ है. अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस विकास को और अधिक गति मिली है. डॉ. मारकंडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल स्पीति की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में लाहौल मंडल में 72 करोड़ रुपए व स्पीति में 64 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए जाएंगे.

मंत्री ने योजनाओं के बारें में दी जानकारी

डॉ रामलाल मारकंडा ने जानकारी दी कि स्पिति में आइस हॉकी रिंक के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है व किह में 2 करोड़ 84लाख रुपये खर्च कर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पुस्तकालय भी होगा. साथ में केलांग में इसी वर्ष लगातार 24 घण्टे पानी की आपूर्ति करने पर कार्य चल रही है.

उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के माध्यम से 48 हजार 885 राशन कार्ड धारकों को अनुदान योजना के अंतर्गत आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती है.

जिला में ठोस कचरे के समुचित प्रबंध एवं निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार की गई है और इसे लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ करार किया गया है. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया मुख्यातिथि ने आयुष विभाग द्वारा सभी कोविड केंद्रों के लिए आयुष काढ़ा का भी वितरण किया.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल दिवस पर नाहन में कार्यक्रम का आयोजन, सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

लाहौल स्पीतिः हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.

सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से सक्षम

अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सर्दियों में 4 से 5 माह के बर्फ होने के बावजूद जिला में विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से विकास हुआ है. अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस विकास को और अधिक गति मिली है. डॉ. मारकंडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल स्पीति की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में लाहौल मंडल में 72 करोड़ रुपए व स्पीति में 64 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए जाएंगे.

मंत्री ने योजनाओं के बारें में दी जानकारी

डॉ रामलाल मारकंडा ने जानकारी दी कि स्पिति में आइस हॉकी रिंक के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है व किह में 2 करोड़ 84लाख रुपये खर्च कर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पुस्तकालय भी होगा. साथ में केलांग में इसी वर्ष लगातार 24 घण्टे पानी की आपूर्ति करने पर कार्य चल रही है.

उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के माध्यम से 48 हजार 885 राशन कार्ड धारकों को अनुदान योजना के अंतर्गत आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती है.

जिला में ठोस कचरे के समुचित प्रबंध एवं निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार की गई है और इसे लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ करार किया गया है. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया मुख्यातिथि ने आयुष विभाग द्वारा सभी कोविड केंद्रों के लिए आयुष काढ़ा का भी वितरण किया.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल दिवस पर नाहन में कार्यक्रम का आयोजन, सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.