ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में बर्फबारी बनी मुसीबत, 108 सड़कें हुई बंद - लाहौल में माइनस में पहुंचा पारा

हिमाचल में बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में 166 संपर्क सड़कों में से 108 सड़कें बंद हैं. उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि लाहौल घाटी में पिछले चार दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. जिस कारण अटल टनल रोहतांग होकर मनाली से लाहौल का सड़क संपर्क कट गया है.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी
लाहौल स्पीति में बर्फबारी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Nov 27, 2020, 12:43 PM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल में बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.

108 सड़कों पर आवाजाही बाधित

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पिछले चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर मनाली का लाहौल से संपर्क कट गया है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में 166 संपर्क सड़कों में से 108 सड़कें बंद हैं. ग्रांफू-समदो मार्ग ग्रांफू से लोसर के बीच बंद है. तांदी-किलाड़ मार्ग केवल फोर वाई फोर वाहनों के लिए ही खुला है.

वीडियो

बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत

उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि लाहौल घाटी में पिछले चार दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. जिस कारण अटल टनल रोहतांग होकर मनाली से लाहौल का सड़क संपर्क कट गया है. हालांकि बीआरओ ने सिस्सू से सड़क बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. इन चार दिनों के भीतर केलांग 15 सेंटीमीटर, सिस्सू 45, उदयपुर 40 और नॉर्थ पोर्टल में करीब 70 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

माइनस में पहुंचा पारा

बताया जा रहा है कि अटल टनल होकर आवाजाही बंद होने से घाटी में तैनात कई कर्मचारी जिले से बाहर फंस गए हैं. लगातार बर्फबारी से समूची घाटी शीतलहर की चपेट में है. घाटी में पारा माइनस के बीच चल रहा है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जनजातीय क्षेत्रों में लोग घरों में कैद हो गए हैं.

कोरोना से जंग जारी

इधर भारी बर्फबारी के बीच भी लाहौल-जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ जंग को जारी रखा है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मी बर्फबारी के बीच भी गांव-गांव जाकर लोगों के सैंपल ले रहे हैं. हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

लाहौल-स्पीति: हिमाचल में बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.

108 सड़कों पर आवाजाही बाधित

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पिछले चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर मनाली का लाहौल से संपर्क कट गया है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में 166 संपर्क सड़कों में से 108 सड़कें बंद हैं. ग्रांफू-समदो मार्ग ग्रांफू से लोसर के बीच बंद है. तांदी-किलाड़ मार्ग केवल फोर वाई फोर वाहनों के लिए ही खुला है.

वीडियो

बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत

उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि लाहौल घाटी में पिछले चार दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. जिस कारण अटल टनल रोहतांग होकर मनाली से लाहौल का सड़क संपर्क कट गया है. हालांकि बीआरओ ने सिस्सू से सड़क बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. इन चार दिनों के भीतर केलांग 15 सेंटीमीटर, सिस्सू 45, उदयपुर 40 और नॉर्थ पोर्टल में करीब 70 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

माइनस में पहुंचा पारा

बताया जा रहा है कि अटल टनल होकर आवाजाही बंद होने से घाटी में तैनात कई कर्मचारी जिले से बाहर फंस गए हैं. लगातार बर्फबारी से समूची घाटी शीतलहर की चपेट में है. घाटी में पारा माइनस के बीच चल रहा है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जनजातीय क्षेत्रों में लोग घरों में कैद हो गए हैं.

कोरोना से जंग जारी

इधर भारी बर्फबारी के बीच भी लाहौल-जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ जंग को जारी रखा है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मी बर्फबारी के बीच भी गांव-गांव जाकर लोगों के सैंपल ले रहे हैं. हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.