कुल्लू: दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली कुल्लू की जुबैदा ने बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
72वें गणतंत्र दिवस प्रशस्ति पत्र से सम्मानित जुबैदा
जुबैदा ने हिमाचल से एनसीसी कैडेट के तौर पर भाग लिया था. अब जुबैदा ने देशभर में अखिल भारतीय बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. वही, जुबेदा को 72वें गणतंत्र दिवस पर एनससी डायरेक्टर जनरल की ओर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. जुबेदा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय से एकमात्र कैडेट तथा पूरे देश में एकमात्र एयर कैडेट है, जिसने एनसीसी डायरेक्टर जनरल से प्रशस्ति प्राप्त किया.
कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम
जुबैदा पर्यटन नगरी मनाली के सेथन गांव की रहने वाली है और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद यह मुकाम हासिल किया है. ज़ुबैदा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, अपनी नानी, एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पूरे स्टाफ, अध्यापकों व प्रधानचार्य को दिया है.
देश की सेवा करना चाहती है जुबैदा
जुबैदा ने बताया कि एनसीसी कैडेट के तौर पर उसने बहुत कुछ सीखा है और हर तरह की गतिविधियों में प्रमुखता से भाग लेती आ रही है. वह अपना भविष्य सेना में बड़े पद पर देश की सेवा करना चाहती है.
ये भी पढ़े:- डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल