कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिनों आए तूफान के चलते जहां किसानों व बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं, कुछ जगहों पर मकानों को भी नुकसान हुआ था. बाखली गांव के एक युवक का मकान भी तेज तूफान की चपेट में आ गया जिसके चलते युवक ने अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में शिल्ली राज गिरी ग्राम पंचायत के बाखली गांव के रहने वाले युवक गुड्डू का मकान भी तेज तूफान की चपेट में आ गया था. युवक गुड्डू ने कहा कि करीब 4 साल पहले उसका मकान आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. उसके बाद उसने अपने रहने के लिए एक ढारे का इंतजाम किया था, जिसमें वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ रह रहा था.
वहीं, बीते दिनों आए तूफान के चलते ढारे को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते युवक के परिवार के पास रहने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. हालांकि, मकान बनाने के लिए युवक ने सभी दस्तावेजों को पूरा कर लिया है, लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी उसके मकान के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद उसे नहीं मिल पाई है.
प्रभावित युवक गुड्डू ने कहा कि इस मामले को लेकर उसने बीडीओ कुल्लू से मुलाकात की है. इस पर बीडीओ कुल्लू ने उसे आश्वासन दिया है कि जल्द उसके मकान के लिए आर्थिक मदद जारी कर दी जाएगी.
वहीं, बीडीओ जयवंती ठाकुर ने कहा कि उन्हें मकान के नुकसान के बारे में जानकारी मिली है. सभी दस्तावेज भी पूरे कर लिए गए हैं. जल्द से जल्द युवक को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
गौर रहे कि बीते दिनों तेज हवा के कारण बंजार, आनी व गड़सा में कुछ मकानों को नुकसान हुआ था. वहीं, तूफान के चलते बागबान के बगीचों में भी पेड़ टूटकर गिर गए थे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के ही नेता नियमों को दिखा रहे 'ठेंगा', विरोध के बाद मंत्री जी ने पहना मास्क