कुल्लू: जिला के भुंतर में एक किशोर के साथ कुछ युवकों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, किशोर के परिजनों ने एसपी कुल्लू से न्याय की मांग रखी है. दरअसल, पीड़ित किशोर के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिन युवकों के द्वारा मारपीट की गई है. वह लंबे समय से पूरे इलाके में गुंडागर्दी करते हैं. जिससे क्षेत्र की जनता भी काफी परेशान है. ऐसे में उन सभी आरोपी युवकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि आगामी समय में वह दोबारा किसी व्यक्ति को तंग ना कर सके. वहीं, मामले को लेकर मारपीट के शिकार किशोर के परिजनों ने एएसपी कुल्लू संजीव चौहान के साथ भी मुलाकात की.
दरअसल, मारपीट के शिकार हुए किशोर कुणाल बौद्ध के पिता दोरजे बौद्ध ने बताया कि बीते शाम के समय उनका बेटा क्रिकेट खेल कर जब घर की ओर लौट रहा था तो एक युवक के द्वारा उसे रास्ते में तंग किया गया. ऐसे में भुंतर पहुंचने पर जब कुणाल ने उस युवक की हरकतों का विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं, आरोपी युवक के द्वारा फोन कर अपने अन्य रिश्तेदारों को भी मौके पर बुलाया गया और सभी ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है.
दोरजे बौद्ध ने बताया कि जब वह अपने बेटे को लेकर भुंतर पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे. तो आरोपी युवक अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ थाने के बाहर मौजूद रहा और बार-बार जान से मारने की धमकी भी देने लगा. वहीं, डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उसके बेटे को ढालपुर अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां पर डॉक्टरों ने पाया कि उसके टांग की हड्डी टूट गई है और सिर, शरीर में भी गहरी चोटें आई हैं. जिसके चलते अब ढालपुर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
दोरजे बौद्ध ने बताया कि अब उन्होंने कुल्लू पुलिस को भी इस बारे शिकायत दी है और मांग रखी है कि सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. ताकि उन्हें उनके परिवार को दोबारा कोई खतरा पैदा ना हो सके. वहीं, एएसपी संजीव चौहान ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kullu Police Action: लापरवाह ड्राइवरों पर कुल्लू पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 महीने में 6374 चालान, 12.74 लाख जुर्माना वसूला