कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मार्च माह के पहले पखवाड़े में भी बर्फबारी का क्रम थम नहीं रहा हैं. वहीं, लोगों की परेशानियां भी कम नहीं हो रही हैं. पिछले 18 दिनों से जलोड़ी दर्रा से होकर बसें नहीं गुजर रही हैं. इससे लोगों को 5 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है.
गुरुवार दोपहर एक बार फिर दर्रे और इसके आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में बाह्य सराज की 58 पंचायतों के लोगों को बस सेवा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारीश से करीब 20 सड़के प्रभावित हैं.
मौसम केंद्र शिमला ने 13 मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है. जिला पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को सतर्क किया है. इसके साथ ही खतरे वाली जगहों पर मौसम देखकर जाने को कहा गया है. रघुपुरगढ़, लांबालांबरी, सोझा, शुश, सोलंगनाला, ढुंगरी, कन्याल, मझाच, पलचान, बुरूआ, शनाग, गौशाल, कुलंग, वशिष्ठ, कोठी, बिजली महादेव, लगघाटी और गुलाबा में गुरुवार शाम से ताजा हिमपात का दौर जारी है. इससे घाटी के तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मौसम विभाग ने 13 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: CU में पत्रकारिता की प्रवेश परीक्षा रद्द, चहेते अभ्यर्थियों को दाखिला देने का आरोप