कुल्लू: जिला कुल्लू में दस करोड़ की लागत से बना भूतनाथ पुल एक साल से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. अब इस पुल पर रोजाना अस्थाई मार्किट सज रही है. वहीं, पुल का कार्य शुरू न होने के चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि करीब एक साल से यातायात के लिए बंद होने से यह पुल इन दिनों दशहरा में बाहर से आए व्यापारियों के व्यापार का अड्डा बना हुआ है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए इसी पुल के दूसरे छोर वामतट मार्ग पर बसें मिल रही हैं. ऐसे में यहां लोगों की सुबह से शाम तक भीड़ रहती है.
गौर हो कि ब्यास नदी पर लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ की लागत से भूतनाथ पुल को तैयार किया है. पांच साल के भीतर ये पुल बीच से झुक गया. साथ ही दरार आने से यहां वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है. इससे जिला प्रशासन ने यातायात के लिए पुल बंद कर दिया है. इसके बंद होने से इस साल पर्यटन सीजन में सैलानियों के साथ आम लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल के बंद होने के कारण वाहन दूसरी ओर ही रुक रहे हैं. लोगों को पैदल ही ढालपुर पहुंचना पड़ रहा है. इस कारण मरीजों, स्कूली बच्चों व महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में लोगों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन जल्द इस पुल की मरम्मत कार्य को शुरू करें. ताकि लोगों को आवाजाही के लिए मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. वहीं, अब सरकार ने पुल की मरम्मत के लिए 2.68 करोड़ की मंजूरी दे दी है और पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.