कुल्लूः जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में स्थित जिला परिषद भवन में जिला कुल्लू महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुल्लू विकासखंड के ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में बीडीओ कुल्लू डॉक्टर जयवंती ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई.
इस कार्यक्रम में महिलाओं में बढ़ रही बीमारियों और शारीरिक कमजोरी को लेकर उन्हें जागरूक किया गया. जिसके तहत महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि वह अपने खाने में पोषक तत्व का विशेष ध्यान रखें. जिससे महिलाएं एनीमिया, कमजोरी सहित अन्य बीमारियों से अपनी रक्षा कर सकें.
बीडीओ कुल्लू डॉक्टर जयवंती ठाकुर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने समय में महिलाएं शारीरिक श्रम भी अधिक करती थी और वह स्वस्थ भी रहती थी, लेकिन आज के समय में महिलाएं शारीरिक श्रम न करने के कारण कमजोर हो रही हैं और उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी लगातार बन रही है. तो ऐसे में उन्हें गर्भावस्था और अन्य अवस्थाओं के दौरान अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा.
सीडीपीओ शिव सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जिला के विभिन्न खंडों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सर्वे भी किए जा रहे हैं. विभाग का लक्ष्य है कि महिलाएं बिल्कुल स्वस्थ रहें और वे अपने खान-पान में पोषक तत्वों का विशेष ध्यान रखें.
गौर रहे कि विभाग द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं एनीमिया का शिकार हो रही है और मासिक धर्म के दौरान भी महिलाएं स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रही है. जिसके चलते महिलाओं में बीमारियों की दर बढ़ती जा रही है. ऐसे में विभाग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सचेत हो गया है ताकि जिला कुल्लू में महिलाओं को एनीमिया मुक्त रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: साल में एक बार खुलतें हैं कोठी शिव मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं का लगता है तांता