कुल्लू: अकसर लोग पानी के नल को खुला छोड़ देते हैं. कई घरों में पानी की टंकिया ओवरफ्लो करती हैं. पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए जल शक्ति विभाग लगातार काम कर रहा है. जल शक्ति विभाग ने अब लोगों के घरों में मीटर लगाना शुरू कर दिए हैं, ताकि पानी को व्यर्थ बहने से बचाया जा सके.
3,210 घरों के नल में लगा मीटर
कुल्लू नगर परिषद पूरे शहर में 4 हजार 203 कनेक्शन के जरिए घर-घर पानी पहुंचा रहा है. इसमें 3 हजार 934 कनेक्शन को पानी के मीटर से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. 3 हजार 210 घरों में पानी के कनेक्शन मीटर से जोड़ दिए गए है. जबकि 724 घरों में यह काम होना बाकी है.
मनाली में जलशक्ति विभाग का टारगेट पूरा
जल शक्ति विभाग के अनुसार इसमें 3 हजार 934 कनेक्शन घरेलू हैं. और 269 मीटर कमर्शियल लगाए गए हैं. जो 24 घण्टे लगातार कुल्लू शहर को पानी उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो जल शक्ति विभाग ने यहां अपना टारगेट पूरा कर लिया है. पर्यटन नगरी मनाली में कुल पानी के कनेक्शन 1,227 की संख्या में है और इनमें 661 घरेलू और 566 मीटर कमर्शियल क्षेत्र में हैं.
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की पहल को सराहा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल है तो कल है इसलिए पानी को बचाने के लिए मीटर लगाना एक अच्छी पहल है. उनका कहना है कि जो लोग पानी की बर्बादी करते थे और जो टंकियां ओवरफ्लो होती थी. अब उनपर लगाम लगेगी.
समय-समय पर विभाग करता है मीटर की जांच
जल शक्ति विभाग पानी के मीटर की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रख रहा है, ताकि पानी की बर्बादी भी न हो और लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. हालांकि कुल्लू शहर में अभी तक पानी के मीटर के साथ कोई छेड़छाड़ का मामला सामने नही आया है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के कर्मचारी समय समय पर पानी के कनेक्शन और मीटर की जांच करते हैं. कुछ जगहों पर पानी के बिल ज्यादा आने के मामले पर ग्राहकों के सामने मीटर की जांच करवाई गई. और जो मीटर खराब थे उन्हें बदला भी गया.
ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च आज ते कोरोना वैक्सीन रा तीजा चरण