कुल्लूः चोरी के शक में आरोपी को स्थानीय लोगों द्वारा सजा देने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां में चोरी के शक में भीड़ ने 24 साल के युवक को जमकर पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये कोई पहली दफा नहीं है जब भीड़ ने किसी आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया हो, इससे पहले भी दर्जनों घटनाएं देश के कोने-कोने से सामने आ चुकी है. देश में पिछले 4 वर्षों में मॉब लिंचिंग की 134 घटनाएं सामने आई है. जबकि भीड़ द्वारा आरोपी को पीटने की सैकड़ों घटनाएं सामने आ चुकी है. इसी कड़ी में शांत प्रदेश हिमाचल के जिला कुल्लू से एक ऐसी ही घटना सामने आई है.
जिला कुल्लू के उझी घाटी में मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक की स्थानीय युवकों ने बिच्छू बूटी से पिटाई कर डाली. युवक दर्द से चिल्लाता रहा लेकिन लोग उसे पिटते रहे. बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने दो मोबाइल फोन चोरी किए थे. जब वह इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. उसके बाद उन्होंने इस युवक की बिच्छू बूटी से पिटाई करनी शुरू कर दी. वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में आरोपी युवक इस बात को स्वीकार कर रहा है कि उसने मोबाइल चोरी किए हैं. वो अपने घर जाने के लिए पैसों का इंतजाम कर रहा था, हालांकि इस वीडियो के बारे में अभी तक कुल्लू पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है.
मोबाइल चोरी के आरोपी की बिच्छूबूटी से हुई पिटाई की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस को इस मामले को लेकर ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.