कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में ढाबे पर पर्यटकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के आधार पर मनाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पर्यटकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन कारणों के चलते ढाबे के कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच मारपीट हुई. मिली जानकारी के अनुसार माल रोड मनाली के एक ढाबे में पर्यटकों ने खाना खाया. पर्यटकों ने जब खाने का बिल देखा, तो ज्यादा दाम होने पर आपत्ति जताई. इस घटना का आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल