कुल्लू: हिमाचल में पिछले महीने आई बाढ़ और भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ. इस बाढ़ में सबसे ज्यादा कुल्लू जिले को हुआ. ऐसे में कुल्लू जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भुंतर हवाई अड्डा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया. उसके बाद सड़क मार्ग से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बजौरा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया. उसके बाद भुंतर से होते हुए केंद्रीय मंत्री पतलीकुहल तक पहुंचे. जहां पर उन्होंने नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण किया. दोपहर के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें जिला कुल्लू और मंडी में हुए नुकसान को लेकर चर्चा की जाएगी.
उसके बाद पत्रकारों के साथ हुई वार्ता की जाएगी. जिसमें बाढ़ से सड़कों को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाएगीं वहीं जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात करेगा और यह मांग रखी जाएगी कि फोरलेन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को सुधारने के लिए भी केंद्र से बजट का प्रावधान किया जाए. ताकि सेब सीजन में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.