कुल्लू:जिला मुख्यालय कुल्लू के वार्ड 8 ढालपुर की जनता को जल्द ही एक तोहफा मिलने जा रहा है. वार्ड में भुट्टी चौक से लेकर लोअर ढालपुर तक भूमिगत मार्ग का निर्माण होने जा रहा है, जिससे आम जनमानस सहित पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा.
नगर परिषद कुल्लू के अमृत योजना के तहत लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले इस भूमिगत मार्ग का सबसे अधिक फायदा जहां स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगा. वहीं, अन्य लोगों के लिए भी यह मार्ग वरदान साबित होगा.
इस मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने खाका तैयार कर लिया है और अब लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया. जल्द ही अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस कार्य को शुरू किया जाएगा.
वहीं, वार्ड के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि इस भूमिगत मार्ग के बनने से लोगों को लाभ मिलेगा. लोक निर्माण विभाग की टीम के द्वारा इसका निरीक्षण कर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि इस भूमिगत सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया गया है और 2 माह के भीतर ही इसको पूरा करके जनता को सौंप दिया जाएगा.
गौर रहे कि भुट्टी चौक से लेकर ढालपुर, सरवरी की और आने जाने वालों की संख्या अधिक रहती है और इस चौक पर वाहनों की आवाजाही भी अधिक होती है, जिसके चलते बुजुर्गों महिलाओं को इसे पार करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में भूमिगत सड़क मार्ग बनने से लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: यहां सड़क के लिए वर्षों से तरस रहे ग्रामीण, मरीजों को चारपाई पर लेकर जाना पड़ता है अस्पताल