ETV Bharat / state

नशा तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी, 102 ग्राम चिट्टा समेत दो गिरफ्तार

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस पहले से ही नशा तस्करों पर नजर रखे हुए है. दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते जिला में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों युवकों की तलाश लेने पर 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

author img

By

Published : May 5, 2020, 3:45 PM IST

Updated : May 5, 2020, 3:56 PM IST

Kullu police
कुल्लू पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार.

कुल्लू: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां कोरोना वायरस से लोग खुद को बचाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का है. यहां पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बजौरा के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने 102 ग्राम चिट्टा समेत दो लोगों को पकड़ा है. बजौरा में दो युवक एसेंशियल सर्विस के नाम पर पहले दिल्ली चले गए और दिल्ली से चिट्टा लेकर वापस कुल्लू आ भी गए. दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते कुल्लू में प्रवेश करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 102 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. प्रदेश में लगे कर्फ्यू के चलते कुल्लू के प्रवेश द्वार पर वाहनों की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. इस दौरान लोगों से वाहन संबंधित दस्तावेजों व कर्फ्यू पास की भी जानकारी ली जा रही है, लेकिन नशा तस्कर भी लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

वीडियो

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस पहले से ही नशा तस्करों पर नजर रखे हुए है. दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते जिला में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों युवकों की तलाश लेने पर 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गौर रहे कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लॉकडाउन के दौरान भी लगातार जारी है. पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अफीम की खेती को नष्ट कर रही है. वहीं, नशा तस्कर महामारी के दौर में कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं.

कुल्लू: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां कोरोना वायरस से लोग खुद को बचाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का है. यहां पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बजौरा के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने 102 ग्राम चिट्टा समेत दो लोगों को पकड़ा है. बजौरा में दो युवक एसेंशियल सर्विस के नाम पर पहले दिल्ली चले गए और दिल्ली से चिट्टा लेकर वापस कुल्लू आ भी गए. दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते कुल्लू में प्रवेश करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 102 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. प्रदेश में लगे कर्फ्यू के चलते कुल्लू के प्रवेश द्वार पर वाहनों की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. इस दौरान लोगों से वाहन संबंधित दस्तावेजों व कर्फ्यू पास की भी जानकारी ली जा रही है, लेकिन नशा तस्कर भी लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

वीडियो

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस पहले से ही नशा तस्करों पर नजर रखे हुए है. दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते जिला में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों युवकों की तलाश लेने पर 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गौर रहे कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लॉकडाउन के दौरान भी लगातार जारी है. पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अफीम की खेती को नष्ट कर रही है. वहीं, नशा तस्कर महामारी के दौर में कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.