ETV Bharat / state

CLOUD BURST: लाहौल घाटी में अब तक दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - heavy rain in lahaul valley

लाहौल घाटी में बादल फटने से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी के तेज बहाव में दो गाड़ियां बह गई, कई लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो शव बरामद किए हैं. मंडी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:33 PM IST

लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी(Lahaul Valley) में मंगलवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी के उदयपुर में बादल फटा है. भारी बारिश और बादल फटने के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बादल फटने से क्षेत्र के विभिन्न नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ (NDRF)की टीम भी जुटी हुई है.

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार(Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उपायुक्त बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां फंस गई. एक गाड़ी पांगी और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी. पानी के तेज बहाव के चलते गाड़ियां बह गईं.

बीआरओ(Bro) ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से 2 शवों को निकाला है, लेकिन गाड़ियों का कहीं पता नहीं चल सका. मंडी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

वीडियो

बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए केलांग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया है.

वहीं, छोटा दड़ा नाले में बाढ़ से काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली-ग्राम्फू से काजा जा रहे वाहन छतड़ू में फंस गए हैं. वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल लेह आने जाने वालों के लिए किया गया है. इस मार्ग से केवल छोटी गाड़ियां ही निकल सकती है. प्रशासन ने लेह और मनाली टैक्सी यूनियन(Manali Taxi Union) से भी सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता


लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी(Lahaul Valley) में मंगलवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी के उदयपुर में बादल फटा है. भारी बारिश और बादल फटने के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बादल फटने से क्षेत्र के विभिन्न नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ (NDRF)की टीम भी जुटी हुई है.

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार(Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उपायुक्त बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां फंस गई. एक गाड़ी पांगी और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी. पानी के तेज बहाव के चलते गाड़ियां बह गईं.

बीआरओ(Bro) ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से 2 शवों को निकाला है, लेकिन गाड़ियों का कहीं पता नहीं चल सका. मंडी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

वीडियो

बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए केलांग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया है.

वहीं, छोटा दड़ा नाले में बाढ़ से काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली-ग्राम्फू से काजा जा रहे वाहन छतड़ू में फंस गए हैं. वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल लेह आने जाने वालों के लिए किया गया है. इस मार्ग से केवल छोटी गाड़ियां ही निकल सकती है. प्रशासन ने लेह और मनाली टैक्सी यूनियन(Manali Taxi Union) से भी सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता


Last Updated : Jul 28, 2021, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.