कुल्लू: जिला मुख्यालय स्थित बालाबेहड़ इलाके में शातिरों ने 2 दोपहिया वाहन उड़ा लिए, जिनमें एक बुलेट (एच.पी.49-2670) है, जबकि दूसरा पल्सर (एच.पी.49-2421) 220 मोटरसाइकिल है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिरों को दबोच लिया जाएगा और चोरी किए दोपहिया वाहनों की बरामदगी कर ली जाएगी. जानकारी के अनुसार सैंज के तलाड़ा निवासी छात्र साहिल नेगी बालाबेहड़ में किराए के कमरे में रहता है. उसने बालाबेहड़ में अपना बुलेट मोटरसाइकिल पार्क किया हुआ था, जिसे रात को शातिरों ने चुरा लिया.
ये भी पढ़ें: मनाली से लेह के लिए रवाना हुईं साइकिलिस्ट सविता महतो, दिलचस्प है इनकी इच्छाशक्ति की कहानी
वहीं दूसरी ओर बंजार के घमीर निवासी छात्र नीरत सिंह ने भी इसी बुलेट से 500 मीटरी की दूरी पर अपना पल्सर मोटर साइकिल पार्क किया था, उसे भी शातिरों ने चुरा लिया है. एक ही रात को 2 मोटरसाइकिल चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए
वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में शातिरों के देखे जाने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि शातिरों को जल्द दबोच गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि दोपहिया वाहनों की चोरी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर दी है और वाहनों की बरामदगी व चोरों की तलाश को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं.