कुल्लूः जिला कुल्लू के तहत पुलिस ने फोजल क्षेत्र में दो युवकों को 5 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पतलीकूहल थाना के प्रभारी टीम के साथ शनिवार सुबह करीब 6 बजे नियमित गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने फोजल रोड में बुलग विहाल के पास दो युवकों को पत्थर पर बैठे देखा.
दोनों व्यक्ति पुलिस दल को देखकर घबरा गए और हाथ में लिया बैग फेंक दिया. पुलिस को शक हुआ व दोनों युवकों को काबू कर लिया. पुलिस ने फेंके गए कैरी बेग की तलाशी ली तो उसमें से 5 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि आरोपियों ने चरस किससे खरीदी और वह इसे आगे किसे बेचने जा रहे थे.
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान 26 वर्षिय टिब्डू उर्फ शिवचंद निवासी गांव दमचीन डाकघर फोजल उम्र और 31 वर्षिय वीरू निवासी गांव झाकड़ी डाकघर फोजल के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि इन दिनों कुल्लू में चरस की तस्करी के मामले एकाएक बढ़ गए हैं. दशहरे के दौरान नशा तस्कर चरस की खेप को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं.