कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा समेत बारालाचा और कुंजम जोत में इन दिनों धुंध छाने से सफर करना जोखिम भरा हो गया है. रात के समय धुंध छाने से परेशानी और भी बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों मनाली में पर्यटकों की आमद कम है, लेकिन चंद्रताल झील के दीदार सहित लाहौल-स्पीति और लेह-लद्दाख की वादियों का दीदार करने को सैलानी मनाली में दस्तक दे रहे हैं.
सैलानी एक रात रुक कर सीधे लाहौल-स्पीति और लेह का रुख कर रहे हैं.बीते कुछ दिनों से मनाली व लाहौल में भी बरसात ने दस्तक दे दी है. बरसात के चलते सभी दर्रों में धुंध छा गई है. सुबह-शाम और रात को धुंध अधिक होने से सफर और भी जोखिम भरा हो गया है. कई बार धुंध के कारण दो मीटर सड़क भी देख पाना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, जिला प्रशासन ने बरसात के कारण छाई धुंध को देखते हुए रोहतांग घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए समय निर्धारित कर दिया है. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया सैलानियों को सुबह सात बजे के बाद व शाम सात बजे से पहले रोहतांग दर्रा पार करने के आदेश जारी किए गए हैं.
सुबह के समय लाहौल जाने वाले लोगों को गुलाबा बैरियर में रोका जा रहा है और मौसम ठीक होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. एसडीएम ने सैलानियों से आग्रह किया है कि पहाड़ों में बरसात शुरू हो गई है, जिसे देखते हुए सफर संभल कर करें. चंद्रताल समेत लाहौल-स्पीति व लेह-लद्दाख जाने वाले सैलानी मौसम के हालात को देखकर ही मनाली से आगे का रुख करें.