ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फीले दर्रों की सैर करना हुआ आसान, लग्जरी बस में करें मनाली से बारालाचा का दीदार - लग्जरी बस में करें मनली से बारालाचा का दीदार

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा 18 मई से मनाली में लग्जरी बस सेवा शुरू की जाएगी जो पर्यटकों को मनाली से बारालाचा दर्रा तक घूमाएगी. वहीं, मात्र 1000 रुपए के किराए में लाहौल-स्पीति के सुदंर नजारों को देखने का मौका सैलानियों को मिलेगा.

Travel from Atal Tunnel to Baralacha Pass in luxury bus in Lahaul Spiti.
मनाली में अटल टनल से बारालाचा दर्रे तक लग्जरी बस सेवा शुरू.
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:18 PM IST

कुल्लू: भारत के नीचे इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी तेज हो रही है, तो वहीं, पहाड़ों पर बर्फ का नजारा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी अब सैलानियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. बीते दिन ही मनाली लेह सड़क मार्ग भी एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने भी सैलानियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा अब सैलानियों को बर्फीले दर्रों की भी सैर करवाई जाएगी. इसके लिए 18 मई से एक लग्जरी बस सेवा शुरू की जाएगी. बस सेवा मनाली से बारालाचा दर्रे तक जाएगी और यहां पर सैलानी माइनस तापमान का मजा ले सकेंगे.

लाहौल-स्पीति की इन जगहों पर घूमाएगी लग्जरी बस: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा मनाली से सुबह 7:00 बजे रवाना की जाएगी. यह बस मनाली से होते हुए पहले पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करवाएगी. उसके बाद लाहौल घाटी के सिस्सू में भी पर्यटक थोड़ी देर प्रकृति का नजारा ले सकेंगे. सिस्सू के बाद पर्यटक इसी बस के माध्यम से गोंधला किला, चंद्रभागा नदी का संगम, लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग, पर्यटन स्थल जिसपा व दारचा, पटसेउ, सूरज ताल झील, जिंग जिंग बार होते हुए बारालाचा दर्रा पहुंचेंगे. शाम 7:00 बजे पर्यटकों को यह बस वापस मनाली पहुंचाएगी.

Travel from Atal Tunnel to Baralacha Pass in luxury bus in Lahaul Spiti.
मात्र 1 हजार में करें लग्जरी बस में करें मनाली से बारालाचा का दीदार

मात्र 1 हजार के किराए में होगा लाहौल-स्पीति का दीदार: हालांकि पर्यटन विकास निगम की यह लग्जरी बस सेवा अभी जिंग जिंग बार तक जा रही है, लेकिन आगे की सड़क की हालत ठीक होते ही यह बस बारालाचा दर्रे तक भी जाएगी. लाहौल के सिस्सू में सैलानियों को ब्रेकफास्ट की सुविधा दी जाएगी और जिस्पा में सैलानी लंच कर सकेंगे. शाम के समय पर्यटक सोलंग नाला में चाय की चुस्कियां ले पाएंगे. निगम द्वारा बस में सफर करने के लिए एक सैलानी का किराया ₹1000 तय किया गया है. इसके अलावा खाने-पीने का खर्च सैलानियों को खुद वहन करना होगा. लिहाज इसी बस में पर्यटकों को अटल टनल व लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर उपलब्ध हो पाएगी.

अटल टनल से बारालाचा दर्रा पहुंचना हुआ आसान: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में समर सीजन शुरू हो गया है और बाहरी राज्यों से हर रोज हजारों सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं. रोहतांग दर्रा भी पर्यटकों की पहली पसंद रहता है, लेकिन अभी तक रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल नहीं हो पाया है. वहीं, अटल टनल बनने के बाद बारालाचा दर्रा पहुंचना आसान हो गया है. हालांकि पर्यटक टैक्सी के माध्यम से भी मनाली से बारालाचा दर्रे पहुंच सकते हैं, लेकिन कम बजट में इतनी जगहों की सुविधा पर्यटन विकास निगम द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढे़ं: संकट में थे बारालाचा दर्रे पर फंसे 13 लोगों के प्राण, BRO के जवानों ने किया रेस्क्यू

कुल्लू: भारत के नीचे इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी तेज हो रही है, तो वहीं, पहाड़ों पर बर्फ का नजारा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी अब सैलानियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. बीते दिन ही मनाली लेह सड़क मार्ग भी एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने भी सैलानियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा अब सैलानियों को बर्फीले दर्रों की भी सैर करवाई जाएगी. इसके लिए 18 मई से एक लग्जरी बस सेवा शुरू की जाएगी. बस सेवा मनाली से बारालाचा दर्रे तक जाएगी और यहां पर सैलानी माइनस तापमान का मजा ले सकेंगे.

लाहौल-स्पीति की इन जगहों पर घूमाएगी लग्जरी बस: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा मनाली से सुबह 7:00 बजे रवाना की जाएगी. यह बस मनाली से होते हुए पहले पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करवाएगी. उसके बाद लाहौल घाटी के सिस्सू में भी पर्यटक थोड़ी देर प्रकृति का नजारा ले सकेंगे. सिस्सू के बाद पर्यटक इसी बस के माध्यम से गोंधला किला, चंद्रभागा नदी का संगम, लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग, पर्यटन स्थल जिसपा व दारचा, पटसेउ, सूरज ताल झील, जिंग जिंग बार होते हुए बारालाचा दर्रा पहुंचेंगे. शाम 7:00 बजे पर्यटकों को यह बस वापस मनाली पहुंचाएगी.

Travel from Atal Tunnel to Baralacha Pass in luxury bus in Lahaul Spiti.
मात्र 1 हजार में करें लग्जरी बस में करें मनाली से बारालाचा का दीदार

मात्र 1 हजार के किराए में होगा लाहौल-स्पीति का दीदार: हालांकि पर्यटन विकास निगम की यह लग्जरी बस सेवा अभी जिंग जिंग बार तक जा रही है, लेकिन आगे की सड़क की हालत ठीक होते ही यह बस बारालाचा दर्रे तक भी जाएगी. लाहौल के सिस्सू में सैलानियों को ब्रेकफास्ट की सुविधा दी जाएगी और जिस्पा में सैलानी लंच कर सकेंगे. शाम के समय पर्यटक सोलंग नाला में चाय की चुस्कियां ले पाएंगे. निगम द्वारा बस में सफर करने के लिए एक सैलानी का किराया ₹1000 तय किया गया है. इसके अलावा खाने-पीने का खर्च सैलानियों को खुद वहन करना होगा. लिहाज इसी बस में पर्यटकों को अटल टनल व लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर उपलब्ध हो पाएगी.

अटल टनल से बारालाचा दर्रा पहुंचना हुआ आसान: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में समर सीजन शुरू हो गया है और बाहरी राज्यों से हर रोज हजारों सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं. रोहतांग दर्रा भी पर्यटकों की पहली पसंद रहता है, लेकिन अभी तक रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल नहीं हो पाया है. वहीं, अटल टनल बनने के बाद बारालाचा दर्रा पहुंचना आसान हो गया है. हालांकि पर्यटक टैक्सी के माध्यम से भी मनाली से बारालाचा दर्रे पहुंच सकते हैं, लेकिन कम बजट में इतनी जगहों की सुविधा पर्यटन विकास निगम द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढे़ं: संकट में थे बारालाचा दर्रे पर फंसे 13 लोगों के प्राण, BRO के जवानों ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.