कुल्लू : पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र से बर्फबारी का आंनगद लेने पहुंचे पर्यटकों की गाड़ी बर्फबारी के चलते जलोड़ी दर्रे में फंस गई. पर्यटकों ने काफी मशक्कत की, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बर्फ से बाहर निकलने में मदद की.
गाड़ी चला रही थी महिला चालक
2 फीट बर्फ की मोटी चादर पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है, लेकिन वीरवार को कुल्लू जिले के सैर सपाटे को पहुंचे पर्यटकों ने 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा को दो फीट बर्फ में पार किया है. महिला चालक ने गाड़ी को सुरक्षित बंजार के जिभी पहुंचाया. इससे पहले जलोड़ी दर्रा में ढाबा, दुकान और रेस्तरां संचालकों की मदद से पहले गाड़ी को खनाग से जलोड़ी दर्रा और बाद में महिला चालक ने जलोड़ी दर्रा से जिभी तक 10 किलोमीटर बर्फीले मार्ग से गाड़ी चलाई.
महाराष्ट्र के पर्यटक आए थे मनाली
बताया जा रहा है गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष पर्यटक ही थे. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी से यह पर्यटक 25 नवंबर को खनाग पहुंचे थे. रात में ठहरने के बाद वीरवार दोपहर बाद दोनों सैलानी गाड़ी में खनाग से जलोड़ी दर्रा की ओर निकले, लेकिन जलोड़ी दर्रा के नीचे उनकी गाड़ी फंस गई. जलोड़ी दर्रा में कारोबार करने वाले स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को निकाला गया. जगदीश ठाकुर, सनी ठाकुर, दिनेश कुमार और ध्यान सिंह ने कहा कि जलोड़ी दर्रा में दो फीट बर्फ में गाड़ी चलाना जोखिम भरा है.
ये भी पढ़ें: मनाली में ATM तोड़ते हुए पकड़ा गया आरोपी, कपड़े से ढक दिए थे सीसीटीवी