कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में सोमवार को पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. सोमवार सुबह ही पर्यटक वाहनों में सोलंगनाला, धुंधी का रुख कर रहे हैं, लेकिन अव्यवस्था के कारण यहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. हालांकि जगह जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
ट्रैफिक जाम से परेशान पर्यटक
सोमवार सुबह छह बजे पर्यटकों ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया. सड़क फिसलन भरी होने के कारण सोलंगनाला के पास नाग मंदिर में गाड़ियां फंस गईं, जिससे सोलंगनाला से केलंग तक तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हालांकि अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद है, लेकिन सैलानी सुबह से सोलंग पहुंचना शुरू हो गए. सैलानियों के मनोरंजन पर अव्यवस्था भारी पड़ गई. 10 बजे के बाद सोलंगनाला सहित जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है. मनाली की सभी सड़कें पर्यटक वाहनों के आगे छोटी पड़ गई है.
बेहतर होगी अब व्यवस्था
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा मनाली में फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा व्यवस्था बेहतर को बेहतर बनाया जा रहा है. बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. पर्यटकों के यहां आने से पर्यटन कारोबारियों की भी चांदी होती है और वे भी टूरिस्ट के लिए बेहतर पैकेज दे कर उन्हें लुभाते हैं.
ये भी पढ़ेंः- पूर्ण राज्यत्व दिवस: कांग्रेस ने YS परमार को दी श्रद्धांजलि, इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने को बताया शर्मनाक