कुल्लूः उपमंडल बंजार में स्थानीय युवाओं से मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुछ पर्यटक तीर्थन नदी किनारे बैठकर शराब पी रहे थे. स्थानीय युवाओं द्वारा रोकने पर पर्यटक भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. एक पर्यटक सहित 2 अन्य लोगों को चोटें आई हैं. एक स्थानीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है.
शराब पीकर हुड़दंग मचाने से रोकने पर हुई लड़ाई
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बंजार पुलिस मौके पर पहुंची. केस दर्जकर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ पर्यटक नदी किनारे बैठकर शराब पीने के साथ हुड़दंग मचा रहे थे. तीर्थन वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण भारती ने पर्यटकों को रोका और फैलाए हुए कचरे को साथ ले जाने को कहा. इस पर हरियाणा के छह पर्यटकों ने अध्यक्ष वरूण भारती व उपाध्यक्ष के साथ मारपीट की.
वहीं, इस लड़ाई में उपाध्यक्ष अमन नेगी की टांग टूट गई है, जबकि बाद में फिर बंजार बस अड्डे पर स्थानीय एसोसिएशन के लोगों व पर्यटकों के बीच मारपीट हुई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि 2 लोगों को अधिक चोटें आई हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पर्यटकों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- योग के उपयोग से भाग रही बीमारियां, हिमाचल के इस योगी ने जगाई अलख